SME के तीन IPO 7 जनवरी को देंगे दस्तक, जानें कहां पहुंचा GMP, क्या है प्राइस बैंड

अगर आप SME सेगमेंट के आईपीओ की तलाश में हैं, तो 7 जनवरी आपके लिए काफी अहम दिन होने वाला है क्योंकि इस दिन तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इन तीन आईपीओ में Avax Apparels And Ornaments Limited IPO, Delta Autocorp Limited IPO, और B.R. Goyal Infrastructure Limited IPO शामिल हैं.

आईपीओ Image Credit: money9live.com

2025 के नए सप्ताह में एक के बाद एक आईपीओ देखने को मिल रहा है. कल, मंगलवार 7 जनवरी को तीन SME सेगमेंट के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. इनमें Avax Apparels And Ornaments Limited IPO, Delta Autocorp Limited IPO, और B.R. Goyal Infrastructure Limited IPO शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों के पास SME आईपीओ में निवेश करने का शानदार मौका है. तो चलिए आपको इनके डिटेल बताते हैं.

Avax Apparels And Ornaments Limited IPO

Avax Apparels And Ornaments Limited IPO 1.92 करोड़ रुपये का है, जिसमें 2.74 लाख फ्रेश शेयर हैं. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 10 जनवरी को होगा. इसका प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर है और न्यूनतम लॉट साइज 2000 है. खुदरा निवेशकों को एक लॉट के लिए 1,40,000 रुपये चाहिए, जबकि एचएनआई निवेशकों के लिए न्यूनतम 2 लॉट (4,000 शेयर) का निवेश 2,80,000 रुपये होगा.

कंपनी बुने हुए कपड़ों का थोक व्यापार करती है और चांदी के आभूषण ऑनलाइन बेचती है, जिसमें अंगूठियां, महिलाओं की पायल, पुरुषों के कड़ा, प्लेट सेट, गिलास, चूड़ियां, कटोरे, चेन और अन्य आभूषण शामिल हैं. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार इसका अंतिम जीएमपी 21 रुपये है, जो 6 जनवरी को सुबह 09:24 बजे दर्ज किया गया.

B.R. Goyal Infrastructure Limited IPO

B.R. Goyal Infrastructure Limited IPO 85.21 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 63.12 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा. इसकी लिस्टिंग 14 जनवरी 2025 को तय है. इसका प्राइस बैंड 128-135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

न्यूनतम लॉट साइज 1000 है, और खुदरा निवेशकों को 1,35,000 रुपये की जरूरत होगी. B.R. Goyal Infrastructure Limited सड़क, राजमार्ग, पुल और भवन जैसी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का निर्माण करती है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, इसका अंतिम जीएमपी 35 रुपये है, जो 6 जनवरी को सुबह 10:57 बजे दर्ज किया गया.

यह भी पढें: Quadrant Future Tek IPO: कवच से जुड़ी कंपनी ला रही है 290 करोड़ का IPO ,कल होगा ओपन, यहां पहुंचा GMP

Delta Autocorp Limited IPO

Delta Autocorp Limited IPO 54.60 करोड़ रुपये का है. इसमें 38.88 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कीमत 50.54 करोड़ रुपये है, और 3.12 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल है, जिसकी कीमत 4.06 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा.

इसकी लिस्टिंग 14 जनवरी को हो सकती है. इसका प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और न्यूनतम लॉट साइज 1000 है. Delta Autocorp Limited 2-पहिया और 3-पहिया ईवी का निर्माण और बिक्री करती है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, इसका अंतिम जीएमपी 70 रुपये है, जो 6 जनवरी को सुबह 10:27 बजे दर्ज किया गया.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.