IPO बाजार होने वाला है गर्म! इंफ्रा मार्केट जारी कर सकती है 8500 करोड़ रुपये का इश्यू, जानें पूरी डिटेल
प्राइमरी मार्केट पिछले कुछ दिनों से काफी सुस्त है. कुछ कंपनियां अपने इश्यू जारी कर भी रही हैं लेकिन निवेशकों की ओर से कोई खास रुचि नहीं दिख रही. लेकिन इंफ्रा मार्केट ने बताया है कि आने वाले कुछ महीनों में उसकी ओर से आईपीओ जारी किया जा सकता है. जानें डिटेल
Infra Market IPO: प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों की एंट्री हो चुकी है वहीं कुछ कंपनियों का आईपीओ आने वाले समय में आने वाला है. हालांकि मौजूदा समय में प्राइमरी मार्केट का बाजार थोड़ा सुस्त है लेकिन आने वाले कुछ महीनों में इंफ्रा कंपनी भी अपना आईपीओ जारी कर सकती है. मुंबई की टाइगर ग्लोबल समर्थित इंफ्रा मार्केट 1 बिलियन डॉलर यानी मौजूदा रुपये की वैल्यू के आधार पर तकरीबन 8500 करोड़ रुपये का आईपीओ आ सकता है. टाइगर ग्लोबल बैक्ड इंफ्रा मार्केट 5 बिलियन डॉलर तक के वैल्यूएशन पर आईपीओ के जरिये 8500 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
कब आएगा IPO?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मुताबिक, इंफ्रा मार्केट इस साल के आखिरी में दिवाली के आस-पास आईपीओ जारी कर शेयर बाजार में एंट्री कर सकती है. कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में जून के आसपास इंफ्रा कंपनी आईपीओ के लिए सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है. ऑफर किए जाने वाले शेयरों का बड़ा हिस्सा फ्रेश इश्यू से भी आने वाला है.
रिपोर्ट में TOI ने एक सूत्र के हवाले से आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी. उसके मुताबिक, कंपनी की आईपीओ को लेकर तैयारी प्लान के हिसाब से बढ़ रहा है. भारतीय बाजार की मौजूदा स्थिति से उन्हें कोई परेशानी नहीं है. जब तक आईपीओ जारी करने की प्रक्रिया में देरी नहीं होती, तब तक चीजें योजना के अनुसार आगे बढ़ेगी. फर्म 3-5 बिलियन डॉलर की सीमा में वैल्यूएशन पर विचार कर रही है.
किसकी कितनी हिस्सेदारी?
टाइगर ग्लोबल 21.3 फीसदी शेयरहोल्डिंग के साथ इंफ्रा मार्केट में सबसे बड़ा बाहरी निवेशक है. उसके बाद एक्सेल 16.9 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है. प्रमोटर आदित्य शारदा और सौविक सेनगुप्ता की सामूहिक हिस्सेदारी 31.7 फीसदी है. कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई थी. मुंबई स्थित यूनिकॉर्न स्टार्टअप B2B स्पेस में काम करता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.