Mamata Machinery IPO: सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन GMP में उछाल, 107% मुनाफे के आसार

Mamata Machinery IPO के GMP में उछाल बना हुआ है. IPO 19 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को बंद हो रहा है. इसका प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एक लॉट में 61 शेयर हैं.

ममता मशीनरी आईपीओ Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Mamata Machinery IPO के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है. इस IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. यह IPO 19 दिसंबर 2024 को खुला था और सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को बंद हो रहा है. Mamata Machinery IPO के 51,78,227 शेयरों के मुकाबले 38,19,86,575 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. तीसरे दिन दोपहर 12:09 बजे तक Mamata Machinery IPO को 73.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल कैटेगरी में 83.19 गुना, QIB में 8.94 गुना और NII कैटेगरी में 137.71 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है.

मजबूत GMP

Mamata Machinery IPO के GMP में उछाल बना हुआ है, जो मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, Mamata Machinery IPO का अंतिम GMP 260 रुपये है. यह डेटा 23 दिसंबर 2024 की सुबह 10:26 AM का है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 243 रुपये के मुकाबले 503 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 107 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: अब सिगरेट-तंबाकू का होगा ‘आधार जैसा’ नंबर, जानें सरकार क्यों कर रही ऐसा

IPO डिटेल

यह IPO 179.39 करोड़ रुपये का है, जिसमें पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसका प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. एक लॉट में 61 शेयर हैं. निवेशकों को कम से कम 61 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,823 रुपये और अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,92,699 रुपये की आवश्यकता होगी. आज इसका सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो जाएगा. Mamata Machinery के शेयर शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

कंपनी का परिचय

Mamata Machinery प्लास्टिक बैग, पाउच और पैकेजिंग के लिए मशीनें बनाती है और एक्सपोर्ट करती है. 31 मई 2024 तक, कंपनी ने 75 से अधिक देशों को मशीनें एक्सपोर्ट की हैं. इसके यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और एशिया के पांच से अधिक देशों में सेल्स एजेंट हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.