कल खुलेंगे 3,432.11 करोड़ के 3 IPO, सबसे ज्यादा GMP इसका, जान लें सबकी डिटेल
भारतीय आईपीओ मार्केट में 20 दिसंबर को तीन IPO खुलने वाले हैं. इसमें सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ, Carraro India का IPO और वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का IPO शामिल है. तीनों आईपीओ कल खुल रहे हैं और 24 दिसंबर को बंद होंगे. तीनो आईपीओ 3,432.11 करोड़ रुपये का हैं.
भारतीय IPO मार्केट में 20 दिसंबर का दिन काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस दिन तीन IPO मार्केट में दस्तक देने वाले हैं. इन तीन IPO में Senores Pharmaceuticals IPO, Carraro India IPO, और Ventive Hospitality Limited IPO शामिल हैं. निवेशकों के पास इनमें निवेश करने का अच्छा मौका है. तो आइए, इन तीनों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Senores Pharmaceuticals आईपीओ
सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का IPO 582.11 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू में 1.28 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत 500.00 करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त, 0.21 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल है, जिसकी कुल कीमत 82.11 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 38 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट का खर्च 14,858 रुपये होगा, जबकि अधिकतम 13 लॉट तक खरीदे जा सकते हैं.
यह IPO 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का GMP 150 रुपये है (19 दिसंबर दोपहर 12:59 बजे तक). इस आधार पर, यह IPO अपने प्राइस बैंड 391 रुपये के मुकाबले 541 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Kia Syros हुई लॉन्च, 6 एयरबैग के साथ दमदार ठाट-बाट; Brezza, Nexon को देगी टक्कर
Carraro India आईपीओ
Carraro India का IPO 1250 करोड़ रुपये का है. इसका प्राइस बैंड 668-704 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 21 शेयरों का है. यह IPO भी 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, Carraro India का GMP 0 रुपये है (19 दिसंबर दोपहर 12:55 बजे तक). ऐसे में यह IPO अपने प्राइस बैंड 704 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Ventive Hospitality Limited आईपीओ
वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का IPO 1600 करोड़ रुपये का है. इसमें 2.49 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसका प्राइस बैंड 610-643 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 23 शेयरों का है. यह IPO 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का GMP 53 रुपये है (19 दिसंबर दोपहर 2:29 बजे तक). इस आधार पर, यह IPO अपने प्राइस बैंड 643 रुपये के मुकाबले 696 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.