जहां डूब रहे थे सबके पैसे, इन 3 IPO ने निवेशकों को किया मालामाल; लिस्टिंग प्राइस से दोगुने पर कर रहे ट्रेड
उठते गिरते बाजार के बाद भी भारतीय शेयर बाजार के 3 आईपीओ ने अपने निवेशकों को मालामाल किया है. इससे इतर, मौजूदा समय में इन कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस से काफी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. देखें पूरी लिस्ट.

Most beneficial IPO of 2025: भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है. खासतौर पर ये साल भारतीय निवेशकों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में देश की बड़ी से लेकर छोटी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. लेकिन इस बुलिश मार्केट के बाद भी इस साल 3 ऐसी कंपनियों की लिस्टिंग ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इसी के साथ इन कंपनियों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. आइए एक-एक कर इन कंपनियों के बारे में विस्तार से बात करते हैं.
Fabtech Technologies
कंपनी ने अपने आईपीओ को 3 जनवरी को पब्लिक के लिए ओपन किया था. आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 7 जनवरी तक का समय था. कंपनी ने आईपीओ के लिए 85 रुपये का इश्यू प्राइस तय किया था. लिस्टिंग के साथ कंपनी के शेयर 169.57 के स्तर पर पहुंच गए थे. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को BSE पर कंपनी 328.25 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. मौजूदा भाव के आधार पर देखें तो कंपनी फिलहाल इश्यू प्राइस से तकरीबन 243 रुपये से अधिक की बढ़त पर कारोबार कर रहा है.
Quadrant Future Tek Limited
क्वाडरेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड ने 7 जनवरी को अपना आईपीओ पब्लिक के लिए खोला था. कंपनी ने आईपीओ के लिए 290 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. हालांकि कंपनी की लिस्टिंग 448.75 रुपये पर हुई थी. मौजूदा भाव की बात करें तो शुक्रवार को कंपनी के शेयर 505.35 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. इस हिसाब से कंपनी का स्टॉक की कीमत लिस्टिंग प्राइस से 215 रुपये ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है.
Indobell Insulation Limited
इंडोबेल इंसूलेशन लिमिटेड ने अपना आईपीओ 6 जनवरी को खोला था. निवेशकों को पास आईपीओ में निवेश करने के लिए 8 जनवरी तक का समय था. आईपीओ के जरिये कंपनी 10.14 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. कंपनी की लिस्टिंग 91.77 रुपये पर हुई थी. वहीं पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 138 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. यानी प्राइस बैंड की तुलना में कंपनी के शेयर अब तक 92 रुपये की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Latest Stories

IPO से चमका कुछ चुनिंदा शेयरों का नसीब, बाकी ने गंवाया भरोसा; 2025 में इन 5 कंपनियों ने किया आउटपरफॉर्म

Urban Company के IPO को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, साइज घटा कर 3000 करोड़ से किया 528 करोड़

Aye Finance समेत इन 4 कंपनियों का आ रहा है IPO, SEBI से मिली हरी झंडी
