IPO से चमका कुछ चुनिंदा शेयरों का नसीब, बाकी ने गंवाया भरोसा; 2025 में इन 5 कंपनियों ने किया आउटपरफॉर्म
वित्त वर्ष 2024-25 में जब बाजार में जबरदस्त तेजी थी, तब IPO की झड़ी लग गई. कई कंपनियों ने लिस्टिंग पर बड़ा मुनाफा दिखाया लेकिन साल के अंत तक हकीकत बदल गई. इस उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स ने सबको चौंका दिया... लेकिन आखिर कौन-कौन से हैं वो? जानिए पूरी रिपोर्ट में.

शेयर बाजार में लिस्टिंग का मौका हर कंपनी के लिए एक बड़ा पड़ाव होता है लेकिन हर कंपनी उस मौके को लंबे समय तक भुना नहीं पाती. वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में जब बाजार की स्थिति मजबूत और अनुकूल थी तब कुल 78 कंपनियों ने पब्लिक होकर 1.60 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई. शुरुआती जोश में कई कंपनियों ने जोरदार लिस्टिंग गेन दिखाया लेकिन साल खत्म होते-होते हकीकत कुछ और ही सामने आई. 34 ऐसी कंपनियां रहीं जिन्होंने लिस्टिंग के समय शानदार रिटर्न दिया, मगर अंत में अपने ही लिस्टिंग प्राइस से नीचे बंद हुईं. वहीं, 10 कंपनियों को न लिस्टिंग गेन मिला और न ही बाद में निवेशकों को कोई राहत.
लेकिन इसी भीड़ में कुछ कंपनियों ने बाजार की सुस्ती को मात देते हुए जबरदस्त रिटर्न दिया और निवेशकों के भरोसे पर खरी उतरीं. आइए जानते हैं वो टॉप 5 कंपनियां जिन्होंने FY25 में निफ्टी जैसे बड़े इंडेक्स को भी पीछे छोड़ दिया, जो कि बीते 6 महीनों में करीब 10 फीसदी नीचे रहा और सालाना आधार पर लगभग स्थिर.
BHARTI HEXACOM
12 अप्रैल 2024 को 570 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुई Bharti Hexacom अब 1,515 रुपये पर ट्रेड कर रही है. यह टेलीकॉम कंपनी राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों में Airtel ब्रांड के तहत सेवाएं देती है. इसने बिना लिस्टिंग-डे गेन के भी निवेशकों को 86% का जबरदस्त रिटर्न दिया.
KRN HEAT EXCHANGER & REFRIGERATION
HVAC&R इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब बेस्ड इक्विपमेंट बनाने वाली इस कंपनी ने 3 अक्टूबर 2024 को 220 रुपये की कीमत पर एंट्री ली थी. अब यह स्टॉक 779 रुपये पर है. यानी करीब 72 फीसदी की ग्रोथ.
ZINKA LOGISTICS (BlackBuck)
डिजिटल फ्रेट सर्विस देने वाली इस बेंगलुरु बेस्ड कंपनी ने 22 नवंबर 2024 को 273 रुपये पर शुरुआत की और अब 399 रुपये पर ट्रेड कर रही है. ट्रांसपोर्टेशन को डिजिटल रूप देने वाली यह कंपनी निवेशकों को 53 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.
यह भी पढ़ें: मार्च में बंद हो गई 51 लाख SIP, नए रजिस्ट्रेशन में भी भारी गिरावट- लॉन्ग टर्म निवेशकों को डरा रहा बाजार
SAGILITY INDIA
U.S. हेल्थकेयर कंपनियों को BPM सेवाएं देने वाली Sagility India ने 30 रुपये के इश्यू प्राइस से शुरुआत कर अब 39.90 रुपये तक की छलांग लगाई है. 38 फीसदी का शुद्ध लाभ.
AADHAR HOUSING FINANCE
टियर 2-4 शहरों में सस्ते होम लोन देने वाली यह कंपनी 15 मई 2024 को 315 रुपये पर लिस्ट हुई थी. अब इसका प्राइस 462 रुपये तक पहुंच चुका है. यानि करीब 31.81 फीसदी की बढ़त.
Latest Stories

जहां डूब रहे थे सबके पैसे, इन 3 IPO ने निवेशकों को किया मालामाल; लिस्टिंग प्राइस से दोगुने पर कर रहे ट्रेड

Urban Company के IPO को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, साइज घटा कर 3000 करोड़ से किया 528 करोड़

Aye Finance समेत इन 4 कंपनियों का आ रहा है IPO, SEBI से मिली हरी झंडी
