बाजार में गिरावट फिर भी इन 8 IPOs का जलवा बरकरार! 300 फीसदी से ज्यादा का दिया रिटर्न, निवेशक मालामाल

शेयर बाजार की हालिया गिरावट के बावजूद, KRN Heat Exchanger, Bharti Hexacon और Premier Energies जैसे IPOs ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. KRN Heat Exchanger ने 322 फीसदी तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया, जिससे निवेशकों को बड़ा मुनाफा हुआ. जानिए कौन-कौन से IPO रहे सबसे ज्यादा फायदे में.

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले IPOs Image Credit: Money9 Live

Multibagger IPOs: भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिससे कई स्टॉक्स और IPO लिस्टिंग्स पर दबाव बढ़ा है. हालांकि, कुछ IPOs ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने बाजार की भारी गिरावट के बावजूद निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. इन IPOs ने तगड़ा रिटर्न देकर खुद को मजबूत और लाभदायक निवेश साबित किया है. हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक, 8 IPOs ने निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है. इनमें KRN Heat Exchanger, Bharti Hexacon, Premier Energies और Quadrant Future जैसे स्टॉक्स शामिल हैं, जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं.

सबसे अधिक रिटर्न देने वाले IPOs:

कंपनी का नामइश्यू प्राइस (₹)LTP (₹)रिटर्न (%)
KRN Heat Exch.220929+322.27%
Bharti Hexacon5701353+137.37%
Premier Energies450888+97.3%
Quadrant Future290487+67.9%
Bajaj Housing Fin.70115+64.2%
Interarch Building9001394+54.8%
Gala Precision529808+52.7%
Awfis Space Solu.383572+49.3%

KRN Heat Exchanger बना सबसे बड़ा मल्टीबैगर!

KRN Heat Exchanger आईपीओ तीन अक्टूबर 2024 को एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी उस दौरान भी 452 रुपये के लिस्टिंग के साथ निवेशकों को मुनाफा दिया. अब बाजार गिरावट के बावजूद 322 फीसदी मुनाफे के साथ यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बना हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 220 रुपये था, जबकि यह 709 रुपये तक पहुंच चुका है. यह शानदार प्रदर्शन इसे हालिया IPOs में सबसे सफल बनाता है. Bharti Hexacon ने 140.4 फीसदी की बढ़त के साथ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. वहीं, Premier Energies ने 97.3 फीसदी रिटर्न देकर बाजार में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई है.

यह भी पढ़ें: बाजार में गिरावट के बीच सस्ते में मिल रहे ये 4 दमदार स्टॉक्स, Ashish Kacholia के पोर्टफोलियो की है पसंद

इन IPOs की सफलता दर्शाती है कि अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनियां बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. हालांकि, निवेशकों को रिस्क फैक्टर्स पर भी ध्यान देना जरूरी है और किसी भी IPO में निवेश से पहले कंपनी के फाइनेंशियल्स और ग्रोथ संभावनाओं को समझना चाहिए.

डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.