स्मॉल कैप निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, इस हफ्ते बाजार में उतरेगी 10 नई कंपनियां

आगामी सप्ताह में तमाम नामी कंपनिया अपना IPO लॉन्च कर रही हैं जिसमें मेनबोर्ड इश्यू और एसएसई सेक्टर शामिल है. आर्टिकल में जानें इस सप्ताह लिस्ट होने वाली आईपीओ के नाम और उनके दाम.

इस सप्ताह कई नए आईपीओ आने वाले हैं Image Credit: Getty Images

अगर आप इस सप्ताह बाजार में अपना पैसा निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.भारत का IPO मार्केट धमाकेदार सप्ताह के लिए तैयार है. 23 सितंबर से 27 सितंबर तक विभिन्न सेक्टर की 10 कंपनियां बाजार में अपना आईपीएओ लिस्ट करेंगी. इनमें से दो मेनबोर्ड इश्यू रहेंगी और आठ आईपीओ SME सेगमेंट का रहेगा. मजबूत निवेशकों के निवेश और बाजार में हलचल का यह एक महत्वपूर्ण सप्ताह रहेगा.

मेनबोर्ड पेशकशों में मनबा फाइनेंस (Manba Finance) और केआरएन हीट एक्सचेंजर (KRN Heat Exchanger) शामिल हैं. IPO रिलीज के तहत इनका उद्देश्य 480 करोड़ रुपए जुटाना है.

मेनबोर्ड इश्यू

मनबा फाइनेंस: 23 सितंबर से 25 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 114-120 रुपए प्रति शेयर है. कंपनी कुल 151 करोड़ रुपए का शेयर जारी कर रही है. मनबा फाइनेंस का उद्देश्य कंपनी के कैपिटल बेस को मजबूत करना है ताकि भविष्य में इसे कंपनी के विकास के लिए इस्तेमाल किया जा सके. मुंबई स्थित मनबा फाइनेंस लोन अप्रुवल के लिए फाइनेंस सॉल्यूशन मुहैया करता है.

केआरएन हीट एक्सचेंजर: यह आईपीओ 25 सितंबर से 27 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा.कंपनी के जारी IPO का प्राइस बैंड 209 रुपए से लेकर 220 रुपए प्रति शेयर के बीच है. इस पेशकश में 1.55 करोड़ नए इक्विटी शेयर शामिल हैं. कंपनी का उद्देश्य अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स (KRN HVAC Product) के मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाना है. यह कंपनी राजस्थान के नीमराणा में स्थित है. इसके साथ ही कंपनी का जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए धन इकट्ठा करना चाहती है.

एसएमई सेगमेंट

एसएमई क्षेत्र में आठ कंपनियां अगले सप्ताह अपने आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं.इन कंपनियों के नाम नीचे लिस्ट किए गए हैं:

अपने नए आईपीओ लॉन्च के साथ सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स (Sahasra Electronics) का लक्ष्य 186 करोड़ रुपये जुटाना है. इसकी पेशकश 26 सितंबर को खुलेगी और 30 सितंबर को बंद होगी.

दो अन्य आईपीओ, दिव्यधन रीसाइक्लिंग (Divyadhan Recycling) और फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल (Forge Auto International) भी 26 सितंबर को खुलेंगे. वहीं टेकएरा, यूनिलेक्स और थिंकिंग हैट्स के आईपीओ 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सितंबर 2024 IPO के लिए 14 सालों में सबसे व्यस्त महीना होने वाला है. इसका मुख्य कारण मार्केट में मेनबोर्ड और SME लिस्टिंग शामिल होना है. बता दें, अब तक 28 से ज्यादा कंपनियां अपने आईपीओ के साथ बाजार में उतर चुकी हैं. इनमें से 54% IPO शेयर की बिक्री लिस्टिंग के एक सप्ताह के भीतर हो गई. RBI का मानना है कि इस गतिविधि में तेजी का एक कारण SME (छोटे और मझोले उद्योग) से जुड़े IPOs में बढ़ती दिलचस्पी है. इन ऑफर्स को जबरदस्त ओवरसब्सक्रिप्शन मिला है. यानी जितने शेयर जारी किए गए थे उससे कहीं ज्यादा लोगों ने खरीदने की कोशिश की. यहां तक कि घरेलू म्यूचुअल फंड्स भी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

हालांकि बाजार में उत्साह है, लेकिन एक चिंता यह भी है कि प्रमोटर शेयरों के बढ़े हुए मूल्य का फायदा उठा सकते हैं, खासकर SME सेक्टर में. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कहना है कि 2023-24 की पहली छमाही में भारत ने वैश्विक स्तर पर 27% IPO (शेयर बाजार में पहली बार शेयरों की बिक्री) में सबसे आगे रहा, लेकिन बाजार में बदलाव के साथ सतर्क रहने की जरूरत है.