Toss The Coin IPO: क्या करती है कंपनी और कौन है इसका मालिक, GMP पहुंचा 200

ग्रे मार्केट में Toss The Coin का IPO चर्चा में है. GMP के हिसाब से देखें तो लिस्टिंग के दिन निवेशकों को बड़ा मुनाफा हो सकता है. लेकिन कंपनी में निवेश करने से पहले जानिए कंपनी का पूरा प्रोफाइल और कैसा रहा इसका बाजार.

लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ के GMP में तगड़ा उछाल Image Credit: FreePik

मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी Toss The Coin अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए प्राइमरी मार्केट में कदम रखने को तैयार है. यह IPO 10 दिसंबर को निवेशकों के लिए खुलने वाला है और 12 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए 9.17 करोड़ रुपये जुटाने का है. ग्रे मार्केट में Toss The Coin को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शनिवार, 8 दिसंबर को 109.89 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. कंपनी के शेयर 382 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जबकि इसका प्राइस बैंड 171-182 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Toss The Coin क्या काम करती है?

Toss The Coin Limited जो 2020 में स्थापित हुई, एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है. यह ग्राहकों को उनकी जरूरतों के मुताबिक कस्टमाइज्ड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी का उद्देश्य नए जमाने की आधुनिक मार्केटिंग बिजनेस को विकसित करना है. कंपनी Go-To-Market (GTM) रणनीतियों पर काम करती है जो क्लाइंट की जरूरतों के अनुरूप बनाई जाती हैं. इसके प्रमुख सेवाओं में मार्केटिंग, प्री-सेल्स, लीड जेनरेशन, ब्रांडिंग, और कम्युनिकेशन शामिल हैं.

कंपनी की टीम और नेतृत्व

Toss The Coin के पास 30 सितंबर 2024 तक 43 कर्मचारियों की टीम है. इसके संस्थापक और चेयरमैन जयन नारायणन हैं, जो बिट्स पिलानी के पूर्व छात्र हैं. वह एक मोटिवेशनल स्पीकर और कॉर्पोरेट ट्रेनर भी हैं. जयन नारायणन टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में विजिटिंग फैकल्टी भी हैं. कंपनी की सीईओ रेशमा बुधिया हैं, जो MIT Sloan School of Management से सर्टिफाइड डिजाइन थिंकिंग स्पेशलिस्ट हैं. कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक, उन्हें 2018 में Women Economic Forum द्वारा “Exceptional Women of Excellence” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

वित्तीय प्रदर्शन पर एक नजर

पिछले तीन वित्तीय वर्षों (FY22, FY23, FY24) में Toss The Coin ने क्रमशः 3.00 करोड़ रुपये / 1.05 करोड़ रुपये, 4.84 करोड़ रुपये / 1.78 करोड़ रुपये, और 4.96 करोड़ रुपये / 1.10 करोड़ रुपये का कुल आय और शुद्ध लाभ दर्ज किया. FY24 में कंपनी को नुकसान हुआ, लेकिन चालू वित्त वर्ष (FY25) की पहली छमाही में कंपनी ने कुल आय 4.39 करोड़ रुपये पर 1.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. कंपनी ने FY22, FY23, FY24 और H1-FY25 के दौरान क्रमशः 35.31%, 37.27%, 22.59%, और 26.66% का शुद्ध लाभ मार्जिन और 98.84%, 85.28%, 34.32%, और 32.49% का RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) मार्जिन रिपोर्ट किया.

IPO की डिटेल्स

कंपनी का IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है यानी इसमें पहले से जारी किसी शेयर की बिक्री नहीं होगी. IPO के तहत कंपनी 5.04 लाख इक्विटी शेयरों को पब्लिक में जारी कर कुल 9.17 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
IPO में निवेश के लिए कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी है जिसमें 600 शेयर शामिल हैं. इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 1,09,200 रुपये खर्च करने होंगे. यह IPO BSE SME पर 17 दिसंबर को लिस्ट होगा. जारी IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए, और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.