Toss The Coin IPO करा सकता है डबल मुनाफा, GMP पहुंचा 214, कल होगी लिस्टिंग

Toss The Coin IPO लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, इसका जीएमपी भी बढ़त को दिखा रहा है. यह आईपीओ मार्केट में 17 दिसंबर यानी मंगलवार को लिस्‍ट होगा.

Toss The Coin IPO 17 दिसंबर को हुआ लिस्‍ट Image Credit: freepik

चेन्नई स्थित मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन का आईपीओ 17 दिसंबर यानी मंगलवार को मार्केट में लिस्‍ट होने वाला है. लिस्टिंग से पहले ही इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम तूफानी रफ्तार पकड़ चुका है. यह डबल मुनाफे का संकेत दे रहा है. ऐसे में इसमें पैसे लगाने वालों को मोटा मुनाफा हो सकता है. यह आईपीओ 10-12 दिसंबर के बीच सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था.

आईपीओ से जुटाई रकम का क्‍या होगा?

टॉस द कॉइन आईपीओ में 504,000 शेयरों का बिल्कुल फ्रेश इश्यू शामिल है. आईपीओ का प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इसके एक लॉट में 600 शेयर रखे गए थे, जिसमें निवेशक न्यूनतम 600 शेयरों और उसके मल्‍टीपल के लिए बोली लगा सकते हैं. टॉस द कॉइन आईपीओ ने 9 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए जरिए 2.60 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग माइक्रोसर्विसेज एप्लिकेशन के विकास और नए कार्यालय खोलने में करेंगी.

कितना पहुंचा GMP?

टॉस द कॉइन एसएमई आईपीओ का आखिरी जीएमपी 214 रुपये है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह डेटा 16 दिसंबर 2024 की सुबह 11:30 बजे तक का है. यह अपने प्राइस बैंड 182.00 के मुकाबले 396 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 117.58% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कौन है बुक लीड मैनेजर?

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड टॉस द कॉइन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयरों को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्‍ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jungle Camps India IPO की कल होगी लिस्टिंग, मार्केट में एंट्री से पहले ही GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

क्‍या करती है कंपनी?

टॉस द कॉइन एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है जो ग्राहकों को कस्टम-मेड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है. इसकी स्‍थापना 2020 में हुई थी. यह B2B टेक कंपनियों के लिए मार्केटिंग कंसल्टिंग सर्विस देती है. यह ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, डिज़ाइन, वेबसाइट, सोशल मीडिया कैंपेन से लेकर GTM रणनीतियों तैयार करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.