Toss The Coin IPO के GMP ने मचाया गदर, 110 फीसदी चढ़ा, आज से दांव लगाने का मौका
Toss The Coin IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 10 दिसंबर से खुल चुका है, इसकी लिस्टिंग 17 दिसंबर को होने की उम्मीद है. ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी मजबूत बना हुआ है, तो क्या दांव लगाना होगा फायदेमंद यहां करें चेक.
मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी Toss The Coin IPO 10 दिसंबर यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी तहलका मचा रहा है. ये 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है, ऐसे में यह आईपीओ लिस्टिंग पर डबल मुनाफे का संकेत दे रहा है. इस आईपीओ को 12 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. जबकि इसका अलॉटमेंट 13 दिसंबर को होगा. तो कैसी रह सकती है इसकी लिस्टिंग और कितने शेयरों के लिए कर सकते हैं आवेदन, यहां करें चेक.
कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली?
9.17 करोड़ रुपये के टॉस द कॉइन आईपीओ में 504,000 शेयरों का बिल्कुल फ्रेश इश्यू शामिल है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जबकि इसके एक लॉट में 600 शेयर रखे गए हैं. ऐसे में निवेशक न्यूनतम 600 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
एंकरों से कितनी जुटाई रकम?
टॉस द कॉइन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले 9 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए हुई बोली के दौरान 2.60 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग माइक्रोसर्विसेज एप्लिकेशन के विकास और नए कार्यालय खोलने में करेंगी. इसके अलावा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी आय का उपयोग करेगी.
Toss The Coin IPO का GMP
आईपीओ के मार्केट में उतरने से पहले ही टॉस द कॉइन आईपीओ ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. इंवेस्टरगेन के अनुसार Toss The Coin SME IPO का अंतिम GMP 10 दिसंबर की सुबह 09:24 बजे 200 रुपये दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 182.00 से 109.89% की बढ़त के साथ करीब 382 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इस आईपीओ का जीएमपी डबल मुनाफे का संकेत दे रहा है.
आईपीओ से जुड़ी जरूरी डिटेल
टॉस द कॉइन आईपीओ 10 से 12 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसका अलॉटमेंट 13 दिसंबर को होगा. जबकि इसकी लिस्टिंग 17 दिसंबर को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है. बता दें लिंक इनटाइम इंडिया टॉस द कॉइन आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स सार्वजनिक निर्गम के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.
यह भी पढ़ें: रॉकेट बना Jungle Camps India IPO का GMP, डबल मुनाफे का दे रहा संकेत, आज से दांव लगाने का मौका
क्या करती है कंपनी?
टॉस द कॉइन B2B टेक कंपनियों के लिए मार्केटिंग कंसल्टिंग सर्विसेज देती है, इसकी स्थापना 2020 में हुई. इसकी सर्विसेज में मार्केटिंग स्ट्रैटेजी डेवलपमेंट, ब्रांडिंग, सामग्री निर्माण और डिज़ाइनिंग शामिल हैं. कंपनी कई प्रौद्योगिकी संगठनों के साथ मिलकर गो-टू-मार्केट रणनीतियां भी बनाती है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.