Toss The Coin IPO: पहले ही दिन निवेशकों ने लूट लिया बाजार, लिस्टिंग के दिन हो सकता है दमदार मुनाफा

Toss The Coin IPO ने पहले ही दिन बाजार में धमाका कर दिया है. निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रिटेल निवेशकों ने इसमें अहम भूमिका निभाई. कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं.

Toss The Coin IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला Image Credit: @Tv9

मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी Toss The Coin के आईपीओ ने पहले ही दिन निवेशकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है.10 दिसंबर को खुले इस आईपीओ को कुछ ही घंटे में ओवरसब्सक्राइब कर लिया गया. आईपीओ के सब्सक्रिप्शन में सबसे बड़ा योगदान रिटेल निवेशकों ने दिया. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 9.17 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश में है. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.

पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब

Toss The Coin IPO को पहले दिन कुल 91.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खासतौर पर रिटेल कैटेगरी में इसे 156.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 60.92 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) कैटेगरी में यह केवल 0.01 गुना सब्सक्राइब हुआ.

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 2.60 करोड़ रुपये जुटाए थे जो इसके प्रति निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.

प्राइस बैंड और इन्वेस्टमेंट डिटेल्स

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 172 से 182 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. निवेशक कम से कम 600 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,09,200 रुपये खर्च करने होंगे. आईपीओ 12 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. IPO का अलॉटमेंट 13 दिसंबर, 2024 को फाइनल होगा और इसके शेयर 17 दिसंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Toss The Coin IPO: क्या करती है कंपनी और कौन है इसका मालिक, GMP पहुंचा 200

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

Toss The Coin के शेयर ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 200 रुपये तक पहुंच गया है, जो यह संकेत देता है कि शेयर लिस्टिंग के समय 382 रुपये पर ट्रेड कर सकता है. यह आईपीओ प्राइस से करीब 110% का प्रीमियम दर्शाता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.