खुलते ही 100 फीसदी सब्सक्राइब हुआ ये IPO, रिटेल कैटेगरी फुल; GMP ने भी पकड़ी तूफानी रफ्तार
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 19 दिसंबर से खुल गया है. पहले ही दिन इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला, जिसके चलते यह आईपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है.
Transrail Lighting IPO: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 19 दिसंबर यानी गुरुवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. इसने ओपनिंग के साथ ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है. निवेशकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसके चलते यह ओपनिंग के कुछ घंटों में ही 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया. ग्रे मार्केट पर आईपीओ का GMP भी तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. तो क्या ये आईपीओ मार्केट में लेगा धमाकेदार एंट्री और निवेशकों को कितना होगा फायदा, आइए जानते हैं.
ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹410 से ₹432 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए ₹838.91 करोड़ जुटाना है. आईपीओ में नए शेयर और ओएफएस (बिक्री के लिए प्रस्ताव) दोनों शामिल है. इस इश्यू के लिए 19 से 23 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है, जबकि इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 27 दिसंबर 2024 को होने की उम्मीद है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
Transrail Lighting IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, यही वजह है कि सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन यह 100 फीसदी सब्सक्राइब कर लिया गया है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट चित्तौरगढ़ के मुताबिक इसे 1,37,15,425 शेयरों के मुकाबले 1,40,88,274 बोलियां मिलीं. जिसमें नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स कैटेगरी से 0.91 गुना और रिटेल इंवेस्टर कैटेगरी से 1.7 सब्सक्रिप्शन मिला. हालांकि QIB कैटेगरी से इसे सब्सक्राइब किया जाना अभी बाकी है.
GMP ने लगाई तगड़ी छलांग
ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के खुलते ही इसके GMP में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 19 दिसंबर की सुबह 09:53 बजे तक इसका GMP 160 रुपये दर्ज किया गया. जिससे आईपीओ के अपने प्राइस बैंड 432.00 के मुकाबले 592 रुपये पर लिस्ट होने का अनुमान है. इसमें प्रति शेयर 37.04% का मुनाफा होता दिख रहा है. इससे पहले 18 दिसंबर को इसका जीएमपी 145 रुपये और 17 दिसंबर को इसका जीएमपी 120 रुपये दर्ज किया गया था. ग्रे मार्केट प्रीमियम में हो रही लगातार बढ़ोतरी आईपीओ के बंपर लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है.
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण तक रह चुकी हैं विजय माल्या की कैलेंडर गर्ल, ऐसे लुटाते थे पैसा
कौन है रजिस्ट्रार और बुक लीड मैनेजर?
लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है, जबकि INGA वेंचर्स, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक और IDBI कैपिटल मार्केट सर्विसेज को पब्लिक इश्यू के लीड मैनेजर हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. निवेशक केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.