TFS ला रही 2000 करोड़ का IPO, फाइल किया ड्राफ्ट पेपर, कमाई का एक और मौका!
Travel Food Services लिमिटेड जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका होगा. इस सिलसिले में कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है.
Travel Food Services (TFS) जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, जो 2,000 करोड़ रुपये का होगा. इसके लिए कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. यह IPO पूरी तरह से बिक्री की पेशकश यानी ओएफएस आधारित होगा, जिसमें कपूर फैमिली ट्रस्ट अपने शेयर बेचेगी. उनके पास कंपनी की 51% हिस्सेदारी है, जबकि SSP एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स के पास 49% हिस्सेदारी है.
TFS के इस आईपीओ के प्रमुख प्रबंधक कोटक महिंद्रा कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज और बटलीवाला एंड करणी सिक्योरिटीज हैं. इस आईपीओ के साथ ही निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका होगा. कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित आईपीओ के संबंध में बीएसई लिमिटेड को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया गया है. जल्द ही इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के पास भी दायर किया जाएगा. इसी के बाद आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया जाएगा. आईपीओ के 2025 में लिस्ट होने की संभावना है.
क्या है कंपनी का कारोबार
TFS एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (ट्रैवल QSR) और लाउंज सेगमेंट की एक प्रमुख खिलाड़ी है. इसका ट्रैवल QSR बिजनेस ट्रैवलर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए फूड और बेवरेज उपलब्ध कराता है. 30 जून, 2024 तक, कंपनी ने 397 ट्रैवल क्यूएसआर आउटलेट संचालित किए, जिनमें भारत के 14 हवाई अड्डों पर 335, दो मलेशियाई हवाई अड्डों पर 30 और भारत में आठ राजमार्ग स्थानों पर 32 आउटलेट शामिल हैं. इनमें से 340 आउटलेट सीधे TFS और उसकी सहायक कंपनियों की प्रबंधित किए जाते हैं, जबकि 57 सहयोगी और संयुक्त उद्यमों के माध्यम से संचालित किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Nisus Finance Services IPO: 25% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, फिर लगा अपर सर्किट, शेयर खरीदने की मची लूट
लाउंज की भी देती है सुविधा
TFS लाउंज सर्विस भी देती है. यह एयरपोर्ट के टर्मिनलों के अंदर प्रीमियम स्पेस संचालित करता है, जो फर्स्ट और बिजनेस-क्लास यात्रियों, लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों और चुनिंदा क्रेडिट या डेबिट कार्डधारकों के लिए उपलब्ध होता है. 30 जून, 2024 तक, कंपनी भारत और मलेशिया में 31 लाउंज का प्रबंधन कर रही थी, जुलाई 2024 में हांगकांग में एक अतिरिक्त लाउंज खोला गया है. वित्त वर्ष 2024 के लिए, TFS ने 1,396.32 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष 1,067.15 करोड़ रुपये से अधिक था, जबकि शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 में 251.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 298.02 करोड़ रुपये हो गया.