Unimech Aerospace IPO साल के आखिरी दिन करेगा डेब्‍यू, लिस्टिंग से पहले GMP दे रहा 85% मुनाफे का संकेत

इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइड कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 31 दिसंबर 2024 यानी साल के आखिरी दिन बाजार में डेब्‍यू करेगा. इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों प्‍लेटफॉर्म पर होगी. तो कैसा है इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम, कितना होगा मुनाफा, यहां करें चेक.

Unimech Aerospace IPO की लिस्टिंग साल 2024 के आखिरी दिन होगी Image Credit: freepik

Unimech Aerospace and Manufacturing IPO: साल 2024 में शेयर बाजार में आईपीओ की भरमार रही. वर्ष के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को भी एक आईपीओ डेब्‍यू के लिए तैयार है, जिसका नाम यूनीमेक एयरोस्पेस और मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड है. इसके शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE दोनों पर होगी. लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. यही वजह है कि निवेशकों की नजरें इसकी मार्केट में एंट्री पर टिकी हुई हैं.

निवेशकों ने लगाई थी जमकर बोलियां

यूनीमेक एयरोस्पेस और मैन्युफैक्चरिंग आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खुला था, जबकि अलॉटमेंट 28 दिसंबर को फाइनल किया गया था. बोली के दौरान इसे निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था. यह आईपीओ कुल175.31 गुना सब्‍स‍क्राइब हुआ था, जिनमें से रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा 56.74 गुना, NII यानी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 263.78 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB का कोटा 317.63 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था, वहीं कर्मचारी हिस्से के लिए 97.81 गुना बोलियां लगी थी.

GMP दे रहा बंपर मुनाफे का इशारा

आईपीओ की लिस्टिंग से पहले यूनीमेक एयरोस्पेस के आईपीओ का GMP ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति में है, जिससे एक शानदार डेब्यू की उम्मीद की जा रही है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्‍टगेन के मुताबिक आईपीओ का अंतिम जीएमपी 30 दिसंबर 2024 की दोपहर 02:23 बजे तक ₹675 दर्ज किया गया. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 785 रुपये के मुकाबले ₹1460 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 85.99% मुनाफे के आसार है.

यह भी पढ़ें: साल के आखिरी दिन बंद होगा Citichem India IPO, दांव लगाने का मौका, 100 रुपये पर हो सकता है लिस्‍ट

IPO डिटेल्‍स

  • प्राइस बैंड: ₹745 से ₹785 प्रति शेयर.
  • बुक रनिंग लीड मैनेजर्स: आनंद राठी सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल.
  • आईपीओ रजिस्ट्रार: केफिन टेक्नोलॉजीज.
  • आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे.

क्‍या करती है कंपनी?

कर्नाटक की इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइड कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर इंडस्‍ट्री के लिए एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और दूसरे इंजीनियर कंपोनेंट के निर्माण और आपूर्ति का काम करती है. इसके पास 80.75 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.