Unimech Aerospace IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली
एयरो टूलिंग और दूसरे कंपोनेंट की सप्लाई करने वाली कंपनी Unimech Aerospace and Manufacturing का आईपीओ जल्द ही बाजार में आना वाला है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड तय कर दिया है, तो कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली यहां देखें.
Unimech Aerospace and Manufacturing IPO जल्द ही मार्केट में एंट्री करने वाला है. ऐसे में कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. इसके जरिए कंपनी की प्लानिंग 500 करोड़ रुपये जुटाने की है. इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के मूल्य के 0.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये के 0.32 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव यानी OFSशामिल है. तो कब खुलेगा यह आईपीओ, कितना तय हुआ प्राइस बैंड और कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली, आइए जानते हैं.
कितना रहेगा निवेशकों के लिए कोटा?
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग आईपीओ 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ की कुल पेशकश में से 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व रहेगा, जबकि 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व रहेगा.
कितना है प्राइस बैंड?
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का लक्ष्य इस पेशकश के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाना है. कंपनी का मकसद फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का उपयोग मशीनरी और उपकरण खरीदकर बिजनेस के विस्तार में किया जाएगा. साथ ही अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा सहायक कंपनी से लिए गए कुछ उधारों को पूरी तरह या आंशिक रूप से चुकाने में इस राशि का उपयोग किया जाएगा.
कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?
Unimech Aerospace and Manufacturing IPOबीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे. इसकी लिस्टिंग 31 दिसंबर, 2024 को होने की उम्मीद है. इस आईपीओ में एक लॉट में 19 शेयर शामिल हैं. खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें न्यूनतम 14,915 रुपये का निवेश करना होगा.
यह भी पढ़ें: लिस्टिंग से पहले ही लुढ़का IGI IPO का GMP, आज है अलॉटमेंट, ऐसे देखें स्टेटस
क्या करती है कंपनी?
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग एक वैश्विक इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो “बिल्ड टू प्रिंट” और “बिल्ड टू स्पेसिफिकेशंस” के जरिए जटिल उत्पादों का निर्माण करता है. यह वैश्विक एयरोस्पेस, सेमी-कंडक्टर और ऊर्जा OEMs और उनके लाइसेंसधारियों के लिए एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और दूसरे अहम कंपोनेंट की आपूर्ति करता है. इसके प्रमुख ग्राहकों में शीर्ष वैश्विक एयरफ्रेम और एयरो-इंजन OEMs शामिल हैं.