अगले सप्ताह खुलने को ये दो IPO तैयार, ग्रे मार्केट में अभी से कर रहे हैं बवाल

साल 2024 के अंत में IPO बाजार में निवेशकों के लिए नए अवसर खुल रहे हैं. फिलहाल, अगले सप्ताह खुलने वाले दो आईपीओ ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. ग्रे मार्केट की मानें तो दोनों IPOs की पेशकश में निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद है.

ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं इन आईपीओ के शेयर Image Credit: Money9 Live

इस साल करीब 317 आईपीओ के खुलने के साथ इंडियन शेयर मार्केट का माहौल काफी गुलजार रहा. हालांकि कुछ आईपीओ से निवेशकों को निराशा भी हाथ लगी लेकिन कुल मिला कर इस साल ने निवेशकों को अच्छी कमाई दी है. मोतीलाल ओसवाल के रिपोर्ट के मुताबिक,इस साल बाजार ने 180 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्डतोड़ कमाई की. हालांकि साल खत्म होने में अभी भी कुछ दिन शेष है.

ऐसे में अगले सप्ताह खुलने वाले दो आईपीओ ग्रे मार्केट में अभी से धमाल मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट में उनका प्रदर्शन अच्छे लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहा है. इस आर्टिकल में हम Unimech Aerospace IPO और Solar91 Cleantech IPO की बात कर रहे हैं.

Unimech Aerospace IPO

Unimech Aerospace का IPO 23 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल शामिल है.आईपीओ के प्रति शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये रखा गया है, जबकि प्राइस बैंड 745 से 785 रुपये तय है. निवेशक न्यूनतम 19 शेयरों का लॉट खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 14,915 रुपये है.

यह आईपीओ का शेयर 22 दिसंबर शाम 4 बजे तक ग्रे मार्केट में 480 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इससे प्रति शेयर 61.15% के लाभ की उम्मीद की जा रही है. यह IPO 31 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होगा.

यह भी पढ़ें: साल 2024 में गुलजार रहा आईपीओ बाजार, Hyundai Motors के रिकॉर्ड और SME IPO ने बढ़ाई रौनक

यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग एक ग्लोबल हाई प्रिसिशन इंजीनियरिंग सॉल्यूशन कंपनी है जो “बिल्ट टू प्रिंट” और “बिल्ट टू स्पेसिफिकेशन” सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है. इसमें मशीनिंग, फैब्रिकेशन, असेंबली, टेस्टिंग और नए उत्पादों का विकास शामिल है.

Solar91 Cleantech IPO

Solar91 Cleantech का IPO 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. 106 करोड़ रुपये के इस SME IPO में पूरी राशि फ्रेश इश्यू के तहत जुटाई जाएगी. प्रति शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है और प्राइस बैंड 185 रुपये से 195 रुपये तय किया गया है. निवेशक न्यूनतम 600 शेयरों का लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी कुल कीमत 1,17,000 रुपये है.

22 दिसंबर शाम 4.30 बजे तक इस IPO की GMP 100 रुपये था. इस आधार पर प्रति शेयर 51.28 फीसदी के मुनाफे की उम्मीद है. यह IPO 1 जनवरी 2025 को BSE SME पर लिस्ट होगा.

Solar91 Cleantech Ltd सोलर एनर्जी के क्षेत्र में EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) सॉल्यूशंस मुहैया करती है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए सेवाएं देती है.