80 फीसदी तो किसी की 70 फीसदी GMP, अगले सप्ताह 10 IPO की होगी हलचल, देखें पूरी लिस्ट

अगले सप्ताह भी प्राइमरी मार्केट में हलचल दिखने वाली है. कुल 10 IPO को लेकर चर्चा तेज रहेगी. कुछ पर बोली लगेगी तो कुछ कंपनियों के आईपीओ की होगी लिस्टिंग. लेटेस्ट GMP सहित चेक करें लिस्टिंग डेट और लिस्टिंग प्राइस.

अगले सप्ताह इन IPO की होगी बात Image Credit: @Tv9

साल के आखिरी सप्ताह में भी प्राइमरी मार्केट में हलचल जारी रहने वाला है. आगामी हफ्ते यानी 30 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में कुल 10 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेशक व्यस्त रहने वाले हैं. इसमें 5 मेनबोर्ड कंपनियां हैं जिनमें से चार की लिस्टिंग होगी और 1 की एंट्री वहीं 5 SME IPO भी शामिल हैं. इनमें से 2 की लिस्टिंग होगी वहीं 3 कंपनियों की प्राइमरी मार्केट में एंट्री होने वाली है. आइए उनके बारे में एक-एक कर बताते हैं.

मेनबोर्ड कंपनियां

सबसे पहले बात अगले सप्ताह की मेनबोर्ड कंपनियों की. इनमें Indo Farm Equipment एकलौती कंपनी है जिसकी एंट्री प्राइमरी मार्केट में होने वाली है. बाकी 5 कंपनियों की एंट्री हो चुकी है, उनकी लिस्टिंग होने वाली है. इसमें Unimech Aerospace, Carraro India, Senores Pharmaceuticals और Ventive Hospitality शामिल है.

Indo Farm Equipment

260.15 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ आने वाली इस कंपनी का  IPO मंगलवार, 31 दिसंबर को खुलेगा. निवेशकों के पास 2 जनवरी 2025 तक इसमें बोली लगाने का मौका है. जिसके बाद 7 जनवरी 2025 को इसकी लिस्टिंग हो सकती है. कुल इश्यू में से 184.90 करोड़ रुपये के 86,00,000 फ्रेश शेयर जारी होंगे वहीं 75.25 करोड़ के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बिक्री होगी. एक शेयर की कीमत 215 रुपये हैं. एक लॉट में 69 शेयर हैं जिसके लिए निवेशकों को 14,076 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ग्रे मार्केट पर कंपनी के शेयर 39.53 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी जीएमपी के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 300 रुपये प्रति शेयर के साथ हो सकती है.

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए इश्यू के अलवा 5 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है. आइए इनके लेटेस्ट GMP से लेकर लिस्टिंग डेट, आईपीओ प्राइस की जानकारी देते चलते हैं.

कंपनीलिस्टिंग डेटGMP (लिस्टिंग प्राइस)IPO प्राइस
Unimech Aerospace31 दिसंबर, 20241,451 रुपया (84.84 %)785 रुपया
Carraro India30 दिसंबर, 2024704 रुपया (0 %)704 रुपया
Senores Pharmaceuticals30 दिसंबर, 2024675 रुपया (72.63 %)391 रुपया
Ventive Hospitality30 दिसंबर, 2024724 रुपया (12.6 %)643 रुपया
ये डाटा इन्वेस्टरगेन वेबसाइट से ली गई है.

SME IPO

इस सेगमेंट में अगले सप्ताह कुल 3 नई कंपनियों की एंट्री प्राइमरी मार्केट में होने वाली है. इसमें Fabtech Technologies, Leo Dry Fruits and Spices, Technichem Organics शामिल हैं. वहीं 2 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली हैं. इसमें Citichem India, Anya Polytech का नाम शामिल है.

Fabtec Technologies

Chittorgarh वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की इश्यू 3 जनवरी, 2025 को जारी होगी. निवेशकों के पास मंगलवार 7 जनवरी, 2025 तक बोली लगाने का मौका होगा. वहीं कंपनी की लिस्टिंग 10 जनवरी को हो सकती है.

Leo Dry Fruits and Spices

25.12 करोड़ रुपये के इश्यू वाली इस कंपनी की एंट्री 1 जनवरी, 2025 को होगी. निवेशकों के पास 3 जनवरी तक का समय है. वहीं इसकी लिस्टिंग 8 जनवरी को हो सकती है. ये पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगी. ग्रे मार्केट पर फिलहाल कंपनी शून्य रुपये पर ट्रेड कर रही है.

Technichem Organics Limited

31 दिसंबर को प्राइमरी मार्केट में कंपनी की एंट्री होने वाली है. बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास 2 जनवरी 2025 तक का समय होगा. इश्यू के जरिये कंपनी 25.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. पूरी तरह से यह फ्रेश इश्यू होगा. निवेशकों को एक साथ 2000 शेयरों की खरीदारी करनी होगी यानी एक लॉट में 2000 शेयर हैं. प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने 51 रुपये से 55 रुपये के बीच तय किया है.

दो कंपनियों के खुले हैं इश्यू

नए IPO के अलावा दो कंपनियों की इश्यू अभी खुले हुए हैं. इसमें Citichem India और Anya Polytech है. इनके आईपीओ क्रमश: 27 दिसंबर को खुले और 31 दिसंबर को बंद होंगे और 26 दिसंबर को खुले और 30 दिसंबर को बंद होंगे.