Unimech Aerospace IPO की मार्केट में हुई धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशक हुए मालामाल

Unimech Aerospace IPO की 31 दिसंबर 2024 को मार्केट में बंपर लिस्टिंग हुई. इसने पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया. यह एनएसई और बीएसई दोनों जगह पर लिस्‍ट हुआ है.

Unimech Aerospace IPO Image Credit: freepik

Unimech Aerospace and Manufacturing IPO: इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर यूनिमेक एयरोस्पेस के आईपीओ की मंगलवार को मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई. कंपनी के शेयर 89.94% प्रीमियम कें साथ 1,491 रुपये पर BSE पर लिस्‍ट हुए, जबकि इसका प्राइस बैंड 785 रुपये था, वहीं NSE पर ये 86% प्रीमियम के साथ 1,460 रुपये पर लिस्‍ट हुए. ऐसे में निवेशकों को पहले ही दिन तगड़ा मुनाफा हुआ. ग्रे मार्केट में भी यह आईपीओ बेहतर प्रदर्शन कर रहा था.

ग्रे मार्केट की बढ़‍त का लिस्टिंग पर दिखा असर

लिस्टिंग से पहले यूनिमेट एयरोस्‍पेस का आईपीओ ग्रे मार्केट में 675 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहा था, जो नॉन लिस्‍टेड बाजार में मजबूत तेजी के रुझान को दिखा रहा था. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार जीएमपी के हिसाब से आईपीओ के अपने प्राइस बैंड 785 रुपये से ज्‍यादा करीब 1410 रुपये पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद थी. ऐसे में निवेशकों को 79.62% के मुनाफे की उम्‍मीद जताई गई थी. शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के हिसाब से ही हुई.

कब खुला था IPO?

बेंगलुरु की कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस और मैन्युफैक्चरिंग का आईपीओ 23 से 26 दिसंबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था. आईपीओ का प्राइस बैंड 745 से 785 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था, जिसके एक लॉट में 19 शेयर शामिल थे. कंपनी ने कुल 500 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें 250 करोड़ रुपये की नई शेयर बिक्री और 250 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थे.

जमकर हुआ था सब्‍सक्राइब

यूनिमेट आईपीओ को बोली के दौरान जबरदस्त रिस्‍पांस मिला था. आईपीओ कुल 175.31 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिनमें से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs) का कोटा 317.63 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का 263.78 गुना, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स का 56.87 गुना और कर्मचारियों का हिस्‍सा 97.81 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

क्‍या करती है कंपनी?

यह कंपनी 2016 में शुरू हुई थी, जो एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्‍शन के लिए जटिल टूल्स, मैकेनिकल असेंबलियों, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम्स और कॉम्पोनेंट्स का निर्माण करती है. आनंद राठी सिक्योरिटीज और इक्विरस कैपिटल इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इसके रजिस्ट्रार हैं.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट और मार्केट पर आधारित हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.