Unimech Aerospace IPO का GMP पहुंचा 510 रुपये, कल होगा दांव लगाने का आखिरी मौका

इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस के आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने का मौका 26 दिसंबर तक ही रहेगा, इसके बाद विंडो बंद हो जाएगी. बोली प्रक्रिया के दौरान अभी तक आईपीओ को बेहतर रिस्‍पॉन्‍स मिला है, तो कैसा है इसका ग्रे मार्केट में प्रदर्शन आइए नजर डालते हैं.

Unimech Aerospace के आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान बेहतर रिस्‍पॉन्‍स मिला है, जल्‍द ही ये मार्केट में डेब्‍यू करेगा. Image Credit: freepik

Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान बंपर रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. 26 दिसंबर यानी गुरुवार को इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका होगा. 24 दिसंबर यानी दूसरे दिन आईपीओ को 9.6 गुना सब्सक्राइब किया गया है. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जीएमपी धमाल मचा रहा है, जिससे निवेशक इसमें बेहतर मुनाफे का अनुमान लगा रहे हैं. यह आईपीओ 31 दिसंबर को मार्केट में लिस्‍ट होगा, जबकि इसका अलॉटमेंट 27 दिसंबर को होगा.

इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस ने 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 23 दिसंबर को अपना आईपीओ लॉन्‍च किया था, जिसमें फ्रेश इश्‍यू और 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव यानी ओएफएस शामिल है. जबकि कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

कितना हुआ सब्‍स‍क्राइब?

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ को 9.6 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिल चुका है. बोली के दूसरे दिन यानी 24 दिसंबर 2024 तक रिटेल श्रेणी में पब्लिक इश्यू को 10.89 गुना, QIB में 4.89 गुना और NII कैटेगरी में 12.73 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. इसे 44,64,332 शेयरों के मुकाबले 4,28,49,047 बोलियां मिलीं.

कहां पहुंचा GMP?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का अंतिम जीएमपी 25 दिसंबर की सुबह 08:23 बजे तक ₹510 दर्ज किया गया है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 785.00 के मुकाबले 1295 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 64.97% के मुनाफे का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: नए साल पर LED लाइट बनाने वाली यह कंपनी बांटेगी 1 पर 1 शेयर फ्री, जानें किसे मिलेगा फायदा

क्‍या करती हैं कंपनी?

कर्नाटक स्थित इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन प्रोवाइड कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर इंडस्‍ट्री के लिए एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और दूसरे इंजीनियर कंपोनेंट के निर्माण और आपूर्ति का काम करती है. इसके पास 80.75 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है, जिसकी डिलीवरी टाइमलाइन 4 से 16 सप्ताह के बीच है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.