Unimech Aerospace IPO में निवेश का आखिरी मौका, 600 रुपये के पार पहुंचा GMP

Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का आईपीओ आज शाम बंद हो जाएगा. ऐसे में निवेशकों के पास इस इश्यू पर दांव लगाने का आखिरी मौका है. यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग IPO का GMP भी जोरदार नजर आ रहा है.

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग आईपीओ का आज आखिरी दिन. Image Credit: Getty image/Unimech Aerospace

Unimech Aerospace IPO: इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश का आज आखिरी मौका है. यह इश्यू गुरुवार, 26 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा. निवेश के दूसरे दिन यानी 24 दिसंबर तक इस इश्यू को 9.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का आईपीओ निवेश के लिए 23 दिसंबर को ओपन हुआ था. कंपनी की योजना बुक-बिल्ट इश्यू से 500 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसके लिए यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का प्राइस बैंड 745-785 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

निवेशकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया

एक्सचेंजों पर उपलब्ध सब्सक्रिप्शन आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 4.27 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन किया है, जबकि ऑफर का साइज 47.04 लाख शेयरों का है. सभी कैटेगरी के निवेशकों ने इस इश्यू में अच्छी दिलचस्पी दिखाई, जिससे ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम देखने को मिला.

नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अपने अलॉट कोटे से 12.07 गुना अधिक बोली लगाई है और रिटेल निवेशकों का रिजर्व हिस्सा 10.30 गुना बुक हुआ है. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने कोटे से 4.64 गुना अधिक बोली लगाई है. कर्मचारियों ने अपने रिजर्व हिस्से से 15.56 गुना बोली लगाई है. यूनीमेक ने अपने कर्मचारियों के लिए 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर रिजर्व रखे हैं.

यह भी पढ़ें: Tata Motors: हाइवे से कैसे नीचे उतर गया टाटा मोटर्स का शेयर, कौन से फैक्टर स्टॉक के लिए बने स्पीडब्रेकर?

Unimech Aerospace IPO GMP Today

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग IPO का GMP जोरदार नजर आ रहा है. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग IPO का GMP गुरुवार, 26 दिसंबर को 610 रुपये पर नजर आ रहा है. यानी अगर 785 रुपये के प्राइस बैंड से देखें, तो इसके शेयर की लिस्टिंग 77.71 फीसदी की प्रीमियम के साथ 1395 रुपये पर हो सकती है.

क्या करती है कंपनी?

कर्नाटक बेस्ड इंजीनियरिंग सॉल्यूशन कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और अन्य इंजीनियर कॉम्पोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के काम में माहिर है. इसके पास 80.75 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जिसकी डिलीवरी टाइमलाइन 4 से 16 सप्ताह के बीच है. यूनीमेक एयरोस्पेस मार्केट में एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, आजाद इंजीनियरिंग, पारस डिफेंस, डेटा पैटर्न्स और डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ कारोबारी मुकाबला करती है.

डिसक्लेमर: GMP संबंधित जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. Money9live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि सिर्फ GMP के आधार पर निवेश का फैसला नहीं करें. वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें.