Unimech Aerospace IPO: 500 करोड़ का ये आईपीओ 23 दिसंबर को लेगा एंट्री, कमाई का एक और मौका
यूनिटेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का आईपीओ जल्द ही खुलने वाला है, एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्शन के लिए कंपोनेंट जैसे कॉम्प्लेक्स टूल्स की मैन्युफैक्चरिंग का काम करने वाली इस कंपनी के आईपीओ में कितना दम है, यहां जानें पूरी डिटेल.
आईपीओ के जरिए कमाई करने वालों के लिए एक और मौका है. जल्द ही बाजार में यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आईपीओ मार्केट में एंट्री लेने वाला है. यह आईपीओ 23 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसमें 26 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे. वहीं एंकर निवेशकों के लिए बोली 20 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी.
कंपनी की ओर से दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार 500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होंगे. इसमें प्रमोटर रामकृष्ण कमोजला, मणि पी, रजनीकांत बलरामन, प्रीतम एस वी और रश्मि अनिल कुमार अपने शेयर बेचेंगे.
क्या है Unimech Aerospace की प्लानिंग?
फ्रेश इश्यू से जुटाई गई आय का उपयोग मशीनरी और उपकरणों की खरीद पर पैसा खर्च किया जाएगा. इससे बिजनेस का विस्तार किया जाएगा. साथ ही वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रकम का इस्तेमाल किया जाएगा.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड Unimech Aerospace के इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
यह भी पढ़ें: Vishal Mega Mart, Mobikwik, Sai Life समेत ये 5 IPO कल होंगे लिस्ट, जानें किसके GMP में कितना दम
क्या करती है Unimech Aerospace?
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड वैश्विक एयरोस्पेस, सेमी-कंडक्टर और ऊर्जा OEMs और उनके लाइसेंसधारियों के लिए एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और दूसरे अहम कंपोनेंट की आपूर्ति करते हैं. इसके प्रमुख ग्राहकों में शीर्ष वैश्विक एयरफ्रेम और एयरो-इंजन OEMs और उनके स्वीकृत लाइसेंसधारी शामिल हैं.