Unimech vs Carraro vs Ventive Hospitality, जानें किस पर उमड़े निवेशक और किसका GMP आगे

साल 2024 के अंतिम दिनों में IPO बाजार से मिली जुली खबरें आ रही हैं. कुछ IPO ने निवेशकों को बड़ा फायदा दिया है, जबकि कुछ ने थोड़ी निराशा दी है. जानिए इस हफ्ते कौन से IPO चर्चा में हैं और क्यों.

बाजार में खुले इन चार आईपीओ का जानिए हाल Image Credit: Money9 Live

साल 2024 खत्म होने के कगार पर है. आईपीओ बाजार ने इस साल जमकर कमाई कराई है. निवेशकों ने भी कुछ आईपीओ के जरिए जमकर की तो कुछ आईपीओ ने उन्हें निराश किया.मार्केट में फिलहाल चार आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं जिसमें से दो के GMP तगड़ी रफ्तार में भाग रहे हैं वहीं दो आईपीओ बिल्कुल धड़ाम है. आईपीओ बुकिंग की बात करें तो एक को छोड़कर सभी आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हैं.

Unimech Aerospace and Manufacturing IPO

यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 23 दिसंबर को खुल गया है, जो 26 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 745-785 रुपए है. बाजार में खुलते ही आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. आईपीओ को 404 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. वहीं ग्रे मार्केट में इसके शेयर 480 रुपये के प्रीमियम प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी अगर GMP रुझानों की मानें तो कंपनी के शेयर 61.15 फीसदी के बढ़त के साथ 1265 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. 31 दिसंबर को यानी साल के आखिरी दिन BSE, NSE पर आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है.

Senores Pharmaceuticals

फार्मा कंपनी सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था. इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका कल यानी 24 दिसंबर को है. जहां ये आईपीओ खुलते ही 1.94 गुणा ओवर सब्सक्राइब हो गया था वहीं सोमवार को बोली लगाने वाली निवेशकों की होड़ लग गई. दूसरे दिन इस आईपीओ को 14.64 गुणा सब्सक्राइब किया गया. ग्रे मार्केट में भी इसके शेयर रॉकेट की रफ्तार से हर दिन बढ़ते चले जा रहे हैं. बाजार में खुलने की दिन यह शेयर 190 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन सोमवार यानी 23 दिसंबर को इसका GMP 220 रुपये है.

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 372 से 391 रुपये प्रति शेयर तय किया है. अगर GMP रुझानों की मानें तो कंपनी के शेयर 56.37 फीसदी की बढ़त के साथ 611 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. 30 दिसंबर को यह इसके शेयर BSE,NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

Carraro India और Ventive Hospitality IPO

कैरारो इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खुला था. निवेशकों ने अब तक इस आईपीओ में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है. आईपीओ पहले दिन जहां महज 9 फीसदी सब्सक्राइब हुआ वहीं दूसरे दिन तक इसे केवल 23 फीसदी बुकिंग मिली. इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं हो रही है. कैरारो इंडिया देश में एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर और कंस्ट्रक्शन व्हीकल बाजार में सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है.

यह भी पढ़ें: साल 2024 में गुलजार रहा आईपीओ बाजार, Hyundai Motors के रिकॉर्ड और SME IPO ने बढ़ाई रौनक

वहीं 20 से 24 दिसंबर के लिए खुले वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.इस आईपीओ का प्राइस बैंड 610-643 रुपये प्रति शेयर है अबतक इस आईपीओ को 135 फीसदी ओवरसब्सक्राइब किया जा चुका है. खुलने से एक दिन पहले यानी 19 दिसंबर को ग्रे मार्केट में इसका शेयर 67 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था लेकिन खुलते ही यह आंकड़ा लुढ़कने लगा और 22 दिसंबर को 29 रुपये पर आ गया. हालांकि 23 दिसंबर को फिर से निवेशकों को कुछ राहत मिली जब GMP 45 रुपये पहुंच गया. ग्रे मार्केट संकेतों की मानें तो यह शेयर 643 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

दोनों कंपनी के शेयर 30 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.