Unimech IPO: 18,433% का ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, एयरोस्पेस कंपनी का GMP हुआ रॉकेट
Unimech Aerospace IPO का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो गया. 23 ये 26 दिसंबर के दौरान कंपनी के आईपीओ को 18,433% का ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, इसके शेयर का GMP भी रॉकेट की रफ्तार पकड़ चुका है.
Unimech Aerospace IPO के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 250.00 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 31,84,712 फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे और इतने ही शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए रखे गए हैं. शुक्रवार, 27 दिसंबर को शेयर अलॉटमेंट होना है. इसके बाद मंगलवार, 31 दिसंबर को लिस्टिंग होनी है. 745 से 785 रुपये के प्राइस बैंड में ऑफर किए गए शेयरों ने ग्रे मार्केट में धमाल मचाया हुआ है.
आनंद राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड, इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड यूनिमेक एयरोस्पेस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार हैं. यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ के तहत कुल 63,69,426 शेयर की बिक्री होनी है. इनमें से 12,70,065 (19.94%) क्यूआईबी को, 9,52,548 (14.96%) एनआईआई को, 22,22,611 (34.89%) आरआईआई को, 19,108 (0.3%) कर्मचारियों को और 19,05,094 (29.91%) एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किए गए हैं.
एंकर इन्वेस्टर्स से मिली इतनी रकम
यूनिमेक एयरोस्पेस ने एंकर इन्वेस्टर्स से 149.55 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 20 दिसंबर, 2024 को हुई बिडिंग में 1,905,094 शेयर 18 एंकर इन्वेस्टर्स को बेचे गए. इनमें से 10 घरेलू म्यूचुअल फंड हैं.
कहां पहुंचा GMP
Unimech Aerospace IPO latest GMP 630 रुपये है. investorgain के मुताबिक 26 दिसंबर, शाम 7 बजे 785 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इसके शेयर का ग्रे मार्केट प्राइस 1,415 रुपये रहा, जिसमें 80.25% यानी 630 रुपये का प्रीमियम शामिल है. सब्सक्रिप्शन क्लोजिंग पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अब तक के शीर्ष पर है. इस तरह जिन्हें ये शेयर अपर प्राइस बैंड पर भी अलॉट होता है, उन्हें करीब 80 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
कैसा रहा सब्सक्रिप्शन
तीन दिन में Unimech Aerospace IPO को 18,434 फीसदी यानी 184.34 गुना कुल सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा 33,468 फीसदी सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में मिला है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में 5,919 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ है. कंपनी को आईपीओ से कुल 500 करोड़ रुपये जुटाने हैं. वहीं, सब्सक्रिप्शन के तौर पर निवेशकों ने 64,600.94 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई हैं.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन* | जाम रकम ** |
क्यूआईबी | 33,468 | 33,367.85 |
एनआईआई | 27,755 | 20,753.69 |
रिटेल | 5,919 | 10,327.99 |
एम्प्लोयी | 10,095 | 151.42 |
कुल | 18,434 | 64,600.94 |
** जाम रकम करोड़ रुपये में
यह भी पढ़ें: 27 दिसंबर से खुलेगा इस केमिकल कंपनी का IPO, देख लें GMP, प्राइस बैंड समेत ये डिटेल
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें, बल्कि अपने सलाहकार से सलाह जरूर लें.