Upcoming IPO: निवेशक हो जाएं तैयार, अगले हफ्ते 5 SME IPO देंगे दस्तक, 2 की होगी लिस्टिंग
अगला सप्ताह निवेशकों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि इस दौरान 5 SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इसके अलावा 2 IPO की लिस्टिंग भी होने वाली है. Dr Agarwal's Health Care IPO और Malpani Pipes IPO की लिस्टिंग 5 फरवरी 2025 को होगी.
IPO Calendar: अगले सप्ताह सोमवार, 3 फरवरी 2025 से शुक्रवार, 7 फरवरी 2025 के बीच कई IPO की लिस्टिंग होने वाली है, जिसमें मेनलाइन IPO से लेकर SME IPO तक शामिल हैं. वहीं इस दौरान कई SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि अगले हफ्ते कौन-कौन से IPO खुलने वाले हैं.
Dr Agarwal’s Health Care IPO लिस्टिंग
Dr Agarwal’s Health Care IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जनवरी को खुला था और 31 जनवरी को बंद हुआ था. इसे 1.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था. QIB कटेगरी में 4.41 गुना, NII कटेगरी में 0.29 गुना और रिटेल कटेगरी में 0.42 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसकी लिस्टिंग 5 फरवरी को होने वाली है.
Malpani Pipes IPO लिस्टिंग
Malpani Pipes IPO की लिस्टिंग 5 फरवरी को होने वाली है. यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 29 जनवरी को खुला था और 31 जनवरी 2025 को बंद हुआ था. इसे 146.93 गुना सब्सक्राइब किया गया है. यह IPO 25.92 करोड़ रुपये का था.
यह भी पढ़ें: 12 लाख की इनकम होने पर भी देना होगा टैक्स, यहां से की कमाई तो नहीं मिलेगी राहत
ये SME IPO देंगे दस्तक
अगले सप्ताह कई SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इसमें 4 फरवरी को Chamunda Electricals Limited IPO आने वाला है. 14.60 करोड़ रुपये के इस IPO का सब्सक्रिप्शन 6 फरवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 47-50 रुपये तय किया गया है और न्यूनतम लॉट साइज 3,000 शेयर है.
इसके अलावा Ken Enterprises IPO और Amwill Healthcare IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 5 फरवरी 2025 को खुलेंगे. दोनों ही IPO का सब्सक्रिप्शन 7 फरवरी को बंद होगा. Ken Enterprises IPO 83.65 करोड़ रुपये का है और इसका प्राइस 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, वहीं Amwill Healthcare IPO 59.98 करोड़ रुपये का है और इसका प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
वहीं 6 फरवरी को Readymix Construction Machinery IPO आने वाला है, जिसका सब्सक्रिप्शन 10 फरवरी को बंद होगा. 37.66 करोड़ रुपये के इस IPO का प्राइस बैंड 121-123 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 7 फरवरी 2025 को Eleganz Interiors Limited IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 फरवरी को बंद होगा. यह IPO 78.07 करोड़ रुपये का है और इसका प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.