बचाकर रखें अपने पैसे, आ रहे हैं ये दमदार IPO!
पिछले कुछ दिनों से IPO मार्केट में थोड़ा ठहराव देखने को मिल रहा था, लेकिन अब इसमें जल्द ही हलचल बढ़ने वाली है. तीन कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं और वे अपना IPO लाने वाली हैं. मैनेज्ड वर्कप्लेस सॉल्यूशन कंपनी IndiQube, एग्रो केमिकल सेक्टर की प्रमुख कंपनी GSP Crop Science, और घरेलू इस्तेमाल की वस्तुएं बनाने वाली Ganesh Consumer Products को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है.
इन IPOs की लॉन्चिंग डेट, प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से जुड़ी जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है. तीनों कंपनियां इस IPO से प्राप्त पैसों का इस्तेमाल अपने विस्तार और रिसर्च में करेंगी. साथ ही, इसका इस्तेमाल नए ग्राहकों तक पहुंचने के लिए भी किया जाएगा. निवेशकों को इन कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन और ग्रोथ पोटेंशियल पर नजर रखनी चाहिए ताकि वे सही निवेश निर्णय ले सकें. इन IPOs के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखें.