इस कंपनी ने IPO के लिए फाइल किया पेपर, क्लाइंट में Myntra, Redbus और Zerodha जैसे दिग्गज नाम शामिल
जो लोग ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस और रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों में दिलचस्पी रखते हैं. उनके लिए यह IPO खास होने वाला है. इसके क्लाइंट्स में Myntra, upGrad, Zerodha, No Broker, Redbus, Juspay, Perfios, Moglix, Ninjacart, Siemens, and Narayana Health जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. आइए आपको इस IPO के बारे में बताते हैं.
बेंगलुरु बेस कंपनी IndiQube Spaces ने SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. कंपनी 850 करोड़ रुपये का IPO) लाने की योजना बना रही है. यह आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस और रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों में रुचि रखते हैं. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.
IndiQube Spaces IPO की जानकारी
इस IPO के जरिए कंपनी 750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू करेगी. जिसमें 100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) हेगा. OFS के तहत प्रमोटर शेयरधारक ऋषि दास (चेयरमैन और सीईओ) और मेघना अग्रवाल (सीओओ) अपने शेयर बेचेंगे. इस IPO के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड लीड मैनेजर हैं.
IPO से जुटाए पैसे का उपयोग
इससे जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नए सेंटर्स बनाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. कंपनी के शेयर्स को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट किया जाएगा.
क्या है कंपनी का कामकाज?
कंपनी 2015 में स्थापित हुई थी. इंडीक्यूब स्पेसेस भारत में ऑफिस स्पेस को नई तकनीक और सस्टेनेबल तरीके से तैयार करने के लिए जानी जाती है. कंपनी के पास देश के 13 शहरों में 103 सेंटर्स हैं. जो 7.76 मिलियन स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में फैले हुए हैं. इन सेंटर्स में कुल 1,72,451 सीट्स हैं.
इसे भी पढ़ें- ये शेयर 2 साल में दे सकता है 190 फीसदी तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्म ने इसलिए लगाया दांव
IndiQube Spaces के क्लाइंट्स
कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में Myntra, upGrad, Zerodha, No Broker, Redbus, Juspay, Perfios, Moglix, Ninjacart, Siemens, and Narayana Health जैसे नाम शामिल हैं. कंपनी अपने IndiQube Grow मॉडल के तहत प्लग-एंड-प्ले वर्कस्पेस की पेशकश करता है, जिसमें इंटीरियर्स, तकनीक, सुविधा प्रबंधन और वैल्यू-एडेड सर्विसेज शामिल हैं.
इसके अलावा, कंपनी ने 4 अन्य वर्टिकल्स कस्टमर के रिक्वायरमेंट के अनुसार लॉन्च किए हैं. इनमें IndiQube Bespoke, IndiQube One, MiQube and IndiQube Cornerstone शामिल हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने 2024 में वित्त वर्ष 2024 में 867.6 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की. जो 2023 के 601.2 करोड़ से अधिक थी. इसका EBITDA FY24 में 263.4 करोड़ रुपये और Q1FY25 में 153 करोड़ रुपये रहा था.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप अपने किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.