Licious के IPO की तैयारियां शुरू, जानें क्या होगी वैल्यूएशन?
IPO News: ऑनलाइन मीट और सी-फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी Licious अपने IPO की तैयारी कर रही है। 2015 में शुरू हुई ऑनलाइन मीट और सीफूड बेचने वाली कंपनी है. Licious में Temasek Holdings pvt ltd की बड़ी हिस्सेदारी है. कंपनी 2026 में स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग करने की योजना पर काम कर रही है. 2023 के आखिरी फंडिंग राउंड में Licious की वैल्यू 1.5 अरब डॉलर थी.Licious का लक्ष्य भारत के अमीर और स्मार्टफोन-यूजर्स की बढ़ती संख्या को भुनाना है, जो घर बैठे अच्छी क्वालिटी का मीट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं.यह IPO कंपनी की किस वैल्यूएशन पर आएगा? और कंपनी IPO के पैसों का इस्तेमाल कहां करेगी? जानने के लिए देखें ये वीडियो