अगले हफ्ते ये IPO रखेंगे बाजार में कदम, जानें किसके GMP में सबसे ज्यादा दम

अगले हफ्ते मार्केट में दो आईपीओ की लिस्टिंग होगी, जबकि एक आईपीओ बोली के लिए खुलेगा. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का अच्‍छा मौका हो सकता है. तो किस आईपीओ का जीएमपी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहा है आइए नजर डालते हैं.

अपकमिंग आईपीओ GMP Image Credit: @Tv9

आईपीओ के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, क्‍योंकि अगले हफ्ते तीन आईपीओ मार्केट में कदम रखने वाले हैं, जिनमें नीलम लिनेन्‍स एंड गारमेंट्स के आईपीओ की लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी. जबकि मंगल कंप्यूसोल्यूशन आईपीओ की लिस्टिंग 20 नवंबर को होगी. वहीं NTPC Green Energy का आईपीओ बोली के लिए 19 नवंबर को खुलेगा. ऐसे में कौन-सा आईपीओ फायदे का सौदा होगा, ये उसके ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP से अंदाजा लगाया जा सकता है. तो किसके GMP में कितना है दम और कौन पड़ेगा किस पर भारी आइए नजर डालते हैं.

Neelam Linens and Garments IPO

नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के आईपीओ की लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी. इसके शेयर NSE पर SME सेग्‍मेंट में लिस्‍ट होंगे. बोली के दौरान आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था. यही वजह है कि इसे बोली के आखिरी दिन 91 फीसदी से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया. इनमें रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्‍सा 57.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 273.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 15.40 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसके GMP पर नजर डालें तो 15 नवंबर की रात 10:24 बजे तक यह 14 रुपये दर्ज किया गया, जबकि इसका प्राइस बैंड 24 रुपये है. लिहाजा इसकी लिस्टिंग 38 रुपये पर हो सकती है, जिससे निवेशकों को 58.33% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

Mangal Compusolution IPO

अगले हफ्ते मार्केट में एक और आईपीओ की एंट्री होगी, जिसका नाम मंगल कंप्यूसोल्यूशन है. इसकी लिस्टिंग BSE के SME सेग्‍मेंट में 20 नवंबर को होगी. बोली के दौरान इस आईपीओ को भी अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली. बोली के आखिरी दिन सभी निवेशक श्रेणियों में इसे करीब 34.64 गुना बुक किया गया. आईपीओ को 34.2 लाख शेयरों की तुलना में 11.85 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. रिटेल कोटा में जहां इसे 46.9 गुना बुक किया गया, वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का हिस्सा 22.39 गुना बुक हुआ. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी मामूली बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहा है. 16 नवंबर की सुबह 05:03 बजे तक इसका GMP 2 रुपये दर्ज किया गया, जबकि इसका प्राइस बैंड 45 रुपये है. लिहाजा इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 47 रुपये है. इसमें प्रति शेयर 4.44% का फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में इस IPO ने मचाया धमाल, 14 रुपये बढ़ गया GMP

NTPC Green Energy IPO

एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह आईपीओ 19 नवंबर को बोली के लिए खुलेगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए ₹10,000 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹102 से ₹108 तय किया है. इसमें 138 शेयरों का एक लॉट है. आईपीओ की घोषणा के वक्‍त इसके जीएमपी में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला था. 9 नवंबर को यह 30 रुपये के जीएमपी पर था, लेकिन इसके बाद से ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति कमजोर होती गई. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 16 नवंबर की सुबह तक इसका GMP लुढ़ककर1.40 रुपये पर आ गया. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 108 रुपये से महज 1.30% ही ज्‍यादा है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.