Upcoming IPO: इन दो SME IPO में मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, 9 लिस्टिंग के लिए तैयार; जानें पूरी डिटेल्स
Upcoming IPO: अगला हफ्ता IPO के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. इस दौरान 2 SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, वहीं 9 IPO की लिस्टिंग होगी. जो दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, उनमें HP Telecom India IPO और Beezasan Explotech IPO शामिल हैं. वहीं, सोमवार को Shanmuga Hospital IPO में निवेश करने का आखिरी मौका होगा.

Upcoming IPO: IPO के नजरिए से अगला हफ्ता बेहद खास होने वाला है. इस दौरान दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, वहीं पांच IPO में निवेश करने का आखिरी मौका होगा. इसके अलावा, कुछ IPO की लिस्टिंग भी होने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि अगले सप्ताह कौन-कौन से IPO दस्तक देंगे और किनकी लिस्टिंग होगी.
इन दो IPO में मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका
अगले हफ्ते जो दो IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, उनमें HP Telecom India और Beezasan Explotech शामिल हैं.
HP Telecom India IPO: यह SME IPO 20 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 फरवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹108 प्रति शेयर तय किया गया है. HP Telecom India IPO 34.23 करोड़ रुपये का है, जिसमें 31.69 लाख फ्रेश शेयर शामिल हैं.
- अलॉटमेंट: 25 फरवरी 2025
- संभावित लिस्टिंग: 28 फरवरी 2025
- न्यूनतम लॉट साइज: 1200 शेयर
Beezasan Explotech IPO: यह IPO ₹59.93 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है.
- सब्सक्रिप्शन : 21 फरवरी – 25 फरवरी
- प्राइस बैंड: ₹165 – ₹175 प्रति शेयर
- अलॉटमेंट: 27 फरवरी 2025
- संभावित लिस्टिंग: 3 मार्च 2025
- न्यूनतम लॉट साइज: 800 शेयर
यह भी पढ़ें: Green Energy Stocks: इन 4 स्टॉक्स पर रखें नज़र, 3 साल में दिया 107% CAGR
सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं ये IPO
पिछले हफ्ते खुले कई IPO में निवेश का मौका अगले हफ्ते भी मिलेगा.
- Shanmuga Hospital IPO (BSE SME) – 17 फरवरी तक
- L.K. Mehta Polymers IPO (BSE SME) – 18 फरवरी तक
- Quality Power IPO – 18 फरवरी तक
- Royalarc Electrodes IPO (NSE SME) – 18 फरवरी तक
- Tejas Cargo IPO (NSE SME) – 18 फरवरी तक
IPO अलॉटमेंट और लिस्टिंग
अलॉटमेंट: अगले सप्ताह 9 IPO अलॉटमेंट के लिए तैयार हैं.
- 17 फरवरी: PS Raj Steels (NSE SME), Hexaware Technologies IPO, Volar Car (NSE SME), Maxvolt Energy (NSE SME)
- 18 फरवरी: Shanmuga Hospital (BSE SME), L.K. Mehta Polymers (BSE SME)
लिस्टिंग:
- 17 फरवरी: Chandan Healthcare (NSE SME), Ajax Engineering IPO
- 19 फरवरी: PS Raj Steels, Hexaware Technologies IPO, Volar Car (NSE SME), Maxvolt Energy (NSE SME)
- 20 फरवरी: Shanmuga Hospital (BSE SME), Quality Power IPO
- 21 फरवरी: L.K. Mehta Polymers (BSE SME)
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

NSDL इसी साल लाएगी IPO, SEBI ने दी जुलाई 2025 तक की मोहलत, जानें क्या है पूरा मामला?

आनंद राठी ने IPO के लिए फिर से दाखिल किया पेपर, जानें- इश्यू साइज और कंपनी की वित्तीय सेहत

महाराष्ट्र की इस कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के IPO के लिए दाखिल किया DRHP, सेबी की मंजूरी का इंतजार
