Upcoming IPO: इन दो SME IPO में मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, 9 लिस्टिंग के लिए तैयार; जानें पूरी डिटेल्स

Upcoming IPO: अगला हफ्ता IPO के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. इस दौरान 2 SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, वहीं 9 IPO की लिस्टिंग होगी. जो दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, उनमें HP Telecom India IPO और Beezasan Explotech IPO शामिल हैं. वहीं, सोमवार को Shanmuga Hospital IPO में निवेश करने का आखिरी मौका होगा.

इस सप्ताह आने वाले आईपीओ Image Credit: Freepik.com

Upcoming IPO: IPO के नजरिए से अगला हफ्ता बेहद खास होने वाला है. इस दौरान दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे, वहीं पांच IPO में निवेश करने का आखिरी मौका होगा. इसके अलावा, कुछ IPO की लिस्टिंग भी होने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि अगले सप्ताह कौन-कौन से IPO दस्तक देंगे और किनकी लिस्टिंग होगी.

इन दो IPO में मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका

अगले हफ्ते जो दो IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, उनमें HP Telecom India और Beezasan Explotech शामिल हैं.

HP Telecom India IPO: यह SME IPO 20 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 फरवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹108 प्रति शेयर तय किया गया है. HP Telecom India IPO 34.23 करोड़ रुपये का है, जिसमें 31.69 लाख फ्रेश शेयर शामिल हैं.

Beezasan Explotech IPO: यह IPO ₹59.93 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है.

यह भी पढ़ें: Green Energy Stocks: इन 4 स्टॉक्स पर रखें नज़र, 3 साल में दिया 107% CAGR

सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं ये IPO

पिछले हफ्ते खुले कई IPO में निवेश का मौका अगले हफ्ते भी मिलेगा.

IPO अलॉटमेंट और लिस्टिंग

अलॉटमेंट: अगले सप्ताह 9 IPO अलॉटमेंट के लिए तैयार हैं.

लिस्टिंग:

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.