मंगलसूत्र बनाने वाली ये कंपनी ला रही IPO, दांव लगाने से पहले जान लें इसकी ‘हेल्थ रिपोर्ट’
मार्केट में जल्द ही एक नया आईपीओ दस्तक देने वाला है. इसका नाम श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र है. कंपनी ने इसके लिए सेबी को डीआरएचपी फाइल किया है. तो कंपनी का कारोबार क्या है, इसके कौन क्लाइंट है और कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है, जानें पूरी डिटेल.
Shringar House of Mangalsutra IPO health report: मार्केट में आजकल एक के बाद एक कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. जल्द ही मुंबई की एक मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी भी अपना IPO पेश करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर यानी DRHP भी दाखिल की है. इस कंपनी का नाम श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड है. कंपनी 2.43 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू लेकर आ रही है. इसमें बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव यानी OFS शामिल नहीं होगा. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले कंपनी का हेल्थ रिपोर्ट चेक कर लें. इसमें आप कंपनी के कारोबार से लेकर उसकी वित्तीय स्थिति के बारे में जान सकेंगे.
पात्र कर्मचारियों को मिलेगी छूट
कंपनी की ओर से दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीआरएचपी के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ में 2.43 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. IPO में पात्र कर्मचारियों को बोली के दौरान आवेदन करने पर छूट मिलेगी. आईपीओ से जुटाई जाने वाली ₹250 करोड़ की रकम का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में किया जाएगा. आईपीओ के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE में लिस्ट होने की उम्मीद है.
IPO में किसकी कितनी रहेगी हिस्सेदारी?
IPO की पेशकश बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए की जा रही है, जिसमें से 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों को आवंटित किया जाएगा. वहीं 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशन और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व करना होगा.
कौन होगा बुक लीड मैनेजर?
चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और एमयूएफजी इनटाइम इंडिया इश्यू रजिस्ट्रार की भूमिका में है.
कौन है प्रमोटर्स?
चेतन एन थंडेश्वर, ममता सी थंडेश्वर, विराज सी थंडेश्वर, बलराज सी थंडेश्वर कंपनी के प्रमोटर्स हैं. वहीं नीलू मानकचंद राठौड़ और निकिता राकेश शर्मा प्रमोटर्स ग्रुप मेबर्स हैं.
कैसा है फाइनेंशियल रिकॉर्ड?
कंपनी ने अपने DRHP में पिछले 3 साल के अपने वित्तीय प्रदर्शन का रिकॉर्ड साझा किया है, जिसके मुताबिक साल 2022 के वित्तीय वर्ष में श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड का नेटवर्थ 823.57 मिलियन था, जो 2023 में 1,057.23 मिलियन और 2024 में सितंबर तक 1,698.71 मिलियन था. वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022 में 8,101.87 मिलियन दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 9,502.17 मिलियन हो गया था. सितंबर 2024 तक ये 6,871.35 मिलियन दर्ज किया गया था.
कंपनी के हैं ये दिग्गज क्लाइंट
कंपनी कई नामी कंपनियों को भी अपनी सेवाएं देती है. इसके कई दिग्गज क्लाइंट है जिनमें तनिष्क, मालाबार गोल्ड, रिलायंस ज्वेल्स, जॉयलुकास आदि शामिल हैं. 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी ने 31 कॉर्पोरेट ग्राहकों, 76 थोक विक्रेताओं और 731 रिटेल सेलर्स को अपनी सर्विस दी थी.
कब हुई थी कंपनी की शुरुआत?
कंपनी की स्थापना 1963 में मुंबई में हुई थी. श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र ने देखते ही देखते भारतीय आभूषण उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आया. कंपनी ने 1980 के दशक में मंगलसूत्र निर्माण प्रक्रियाओं में क्रांति ला दी. ये B2B बाजार की मांगों को पूरा करने के लिए एक अत्याधुनिक यूनिट की स्थापना की.