Upcoming IPO: पब्लिक इश्यू का बाजार… रहेगा गुलजार, सेबी ने 8 कंपनियों को दी IPO लाने की मंजूरी
Upcoming IPO: दलाल स्ट्रीट पर आने वाले समय में आईपीओ का मार्केट का गुलजार रहने वाला है. क्योंकि सेबी ने मंगलवार यानी आज 8 कंपनियों को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनियां आईपीओ के जरिए 6,500 करोड़ रुपये जुटाएंगी.
Upcoming IPO: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए कुल 8 कंपनियों को मंजूरी दी है. डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल और पीवीसी ब्लेंड-बेस्ड बिल्डिंग मैटेरियल बनाने वाली कुमार आर्क टेक समेत आठ फर्मों को आईपीओ के जरिए 6,500 करोड़ से अधिक जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स और प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स शामिल हैं.
इन सभी 8 कंपनियों का लक्ष्य कुल मिलाकर आईपीओ के जरिए 6,500 करोड़ से अधिक जुटाना है. इन कंपनियों ने अक्टूबर और नवंबर में सेबी के पास आईपीओ के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे.
SMPP लिमिटेड
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, एसएमपीपी लिमिटेड के 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 580 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर शिव चंद कंसल द्वारा 3,420 करोड़ रुपये तक के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. मौजूदा समय में कंसल के पास कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी है. इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से 437.04 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा. बाकी की राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित की जाएगी.
ब्रिगेड होटल वेंचर्स
ब्रिगेड होटल वेंचर्स इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के ज़रिए 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इश्यू से मिलने वाली 481 करोड़ रुपये की राशि कर्ज के भुगतान में खर्च की जाएगी. 412 करोड़ रुपये कंपनी को और 69 करोड़ इसकी सहायक कंपनी एसआरपी प्रॉसपेरिटा होटल वेंचर्स लिमिटेड को अलॉट किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, 107.52 करोड़ रुपये का उपयोग प्रमोटर, बी.ई.एल. से भूमि का अविभाजित हिस्सा खरीदने के लिए किया जाएगा. बाकी के पैसे अधिग्रहण अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
कुमार आर्क टेक
कुमार आर्क टेक का आईपीओ 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और प्रमोटरों द्वारा 500 करोड़ के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है. फ्रेश इश्यू के जरिए प्राप्त 182.09 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को फाइनेंस करने के लिए सहायक कंपनी टायलियास इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा.
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के आईपीओ में 550 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 50 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल हैं.
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज
दिल्ली हेडक्वार्टर वाली इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज लिमिटेड को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 200 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति मिल गई है. इसके अलावा शेयरधारकों द्वारा 38.55 लाख इक्विटी शेयरों का OFS भी होगा. इंडोगल्फ़ क्रॉपसाइंसेज ने 1993 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था.
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ पूरी तरह से 1.9 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है, इसमें ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं है. आईपीओ के जरिए होने वाली कमाई का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, उपकरणों की खरीद और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स
पावर सॉल्यूशंस प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स का आईपीओ 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक बिल्कुल फ्रेश इश्यू होगा. महाराष्ट्र बेस्ड कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कर्ज चुकाने और सब्सिडियरी कंपनी में और अधिक हिस्सेदारी हासिल करने, इसे पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाने, अकार्बनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए फंड का उपयोग करने की योजना बना रही है. इन फर्मों के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
आदित्य इन्फोटेक
आदित्य इन्फोटेक का प्रस्तावित आईपीओ 500 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 800 करोड़ रुपये के शेयरों के OFS का कॉम्बिनेशन है.