अगले 4 हफ्तों में होगी IPO की बारिश, विशाल मेगामार्ट से लेकर ये दिग्गज करेंगे एंट्री
नवंबर के बाद दिसंबर महीने में भी कई कंपनियों के IPO मार्केट में दस्तक देंगे. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का मौका रहेगा, तो कौन-सी कंपनियां इन फेहरिस्त में हैं शामिल, आइए नजर डालते हैं.
Upcoming IPOs in Dec 2024: नवंबर के आखिरी में कई कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए. दिसंबर में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है. कई दिग्गज कंपनियां मार्केट में दस्तक देंगी. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का बंपर मौका हो सकता है. उम्मीद है कि दिसंबर में करीब 10 से अधिक कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करेंगी. इनमें सुपरमार्केट प्रमुख विशाल मेगामार्ट से लेकर ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आदि भी शामिल हैं.
विशाल मेगा मार्ट
सुपरमार्ट प्रमुख विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड भी मार्केट में एंट्री करने वाली है. कंपनी दिसंबर के मध्य तक अपना IPO जारी कर सकती है. हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. कंपनी आईपीओ के माध्यम से लगभग 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. सेबी को दायर किए गए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, प्रमोटर समयत सर्विसेज एलएलपी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने की सोच रही है.
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट
अमेरिकी फंड ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली हीरा सर्टिफिकेशन कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड अगले महीने अपना आईपीओ लाने वाली है. इसके डीआरएचपी के अनुसार, कंपनी इस इश्यू के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के नए इश्यू और 2,750 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल होंगे. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग आईजीआई बेल्जियम ग्रुप और आईजीआई नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण के लिए करेगी. साथ ही बची रकम का उपयोगसामान्य कॉ र्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी जाएगा.
एवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज
एजुकेशन आधारित एनबीएफसी एवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज भी दिसंबर में अपना आईपीओ लाने वाली है. 3,500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के शेयरों के फ्रेश इश्यू होंगे, जबकि 2,500 करोड़ रुपये के ओएफएस शामिल होंगे. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी.
यह भी पढ़ें: ये कंपनी देगी एक पर 9 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का भी किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा
निसस फाइनेंस सर्विसेज
निसस फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 12 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा. 114.24 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 170 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स
यह आईपीओ 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 90 से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के 12 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने की उम्मीद है.