इस हफ्ते गर्म रहेगा IPO का बाजर, जानें प्राइस बैंड, GMP और बाकी डिटेल

IPOs: इस हफ्ते शेयर बाजार में कई आईपीओ लिस्टि होने वाले हैं और कई आईपीओ बोलियों के लिए भी खुलेंगे जिससे निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है. इस हफ्ते खुलने वाले आईपीओ में रिटैगियो इंडस्ट्रीज, इनफोनेटिव सॉल्यूशंस और स्पिनारू कमर्शियल शामिल हैं, जबकि डेस्को इंफ्राटेक, श्री अहिंसा नेचरल्स, एटीसी एनर्जीज और आइडेंटिक्सवेब की लिस्टिंग होने वाली है.

ये IPO खुलेंगे और लिस्ट होंगे यहां जानें हर डिटेल Image Credit: Money9live/Canva

Upcoming IPOs: जब से बाजार में बड़ी गिरावट जारी है तब से ही आईपीओ का बाजार जैसे सुस्त पड़ गया था. लेकिन अब इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट फिर से काफी जोश में दिख रहा है क्योंकि कई नए IPOs और लिस्टिंग्स होने वाली है. ये निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है. इस हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है और कुछ कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही हैं. चलिए, देखते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से IPO खुले और लिस्ट होने वाले हैं और क्या है उनका GMP.

Retaggio Industries

यह IPO 27 मार्च 2025 से 2 अप्रैल तक खुला रहेगा. इसका इश्यू प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ के जरिए 15.50 करोड़ जुटाना चाहते हैं जो फ्रेश इश्यू है. इसका GMP फिलहाल जीरो है.

Infonative Solutions

यह IPO 28 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा. इसका इश्यू साइज 24.71 करोड़ है जो पूरा फ्रेश इश्यू है. कंपनी साल 1998 में शुरू हुई थी. यह कस्टम लर्निंग सॉल्यूशंस सेक्टर में काम करती है. इसका GMP फिलहाल जीरो है.

Spinaroo Commercial

यह IPO 28 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा. यह 10.17 करोड़ जुटाना चाहते हैं जो एक फ्रेश इश्यू है. इसका इश्यू प्राइस 51 रुपए प्रति शेयर है. इसका GMP फिलहाल जीरो है.

Desco Infratech

ये IPO 24 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक खुला था अब 1 अप्रैल को इसकी लिस्टिंग हो सकती है. इसका प्राइस बैंड 147 – 150 रुपये प्रति शेयर था. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 8 रुपये है. चूंकि यह एक फ्रेश इश्यू है, इसलिए इस IPO से मिली पूरी रकम कंपनी के विकास में इस्तेमाल होगी.

Shri Ahimsa Naturals

यह IPO 25 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक खुला था अब इसकी संभावित लिस्टिंग 2 अप्रैल को हो सकती है. इसका प्राइस बैंड 113 से 119 रुपये प्रति शेयर है. इसका GMP 12 रुपये है यानी 10 फीसदी के मुनाफे की संभावना है. इस IPO का आधा पैसा कंपनी के पास जाएगा और आधा प्रमोटर्स को मिलेगा, क्योंकि वे अपने मौजूदा शेयर OFS के जरिए बेच रहे हैं.

ATC Energies

यह IPO 25 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक खुला था. इसकी संभावित लिस्टिंग 2 अप्रैल को हो सकती है. इसका GMP 4 रुपये दर्ज किया गया है यानी 3.3 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.

Identixweb

यह IPO 26 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक खुला था. इसकी संभावित लिस्टिंग 3 अप्रैल को हो सकती है. इसका GMP 8 रुपये दर्ज हुआ है यानी 14.8 फीसदी के मुनाफे की उम्मीद है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.