IPO Next Week: अगले हफ्ते 16 IPO का होगा धमाल, 4 नए इश्यू वहीं 8 की होगी लिस्टिंग, देखें पूरी लिस्ट

साल खत्म होने को है लेकिन प्राइमरी मार्केट में हरकत बनी हुई है. इसी के साथ कुछ इश्यूज जो पहले से खुले हुए हैं उनकी सेकेंडरी मार्केट में एंट्री भी होनी है. वहीं दूसरी ओर कई नई कंपनियों के IPO भी आने वाले हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.

अगले हफ्ते इन IPOs की होगी एंट्री Image Credit: @Tv9

अगले हफ़्ते यानी 16 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में 4 नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुल रहे हैं. साल खत्म होने को है लेकिन प्राइमरी मार्केट में हरकत बनी हुई है. इसी के साथ कुछ इश्यूज जो पहले से खुले हुए हैं उनकी सेकेंडरी मार्केट में एंट्री भी होनी है. इसमें विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक सहित 8 कंपनियों के नाम शामिल हैं जिनकी लिस्टिंग 16 से 18 दिसंबर के बीच होने वाली है. आइए एक बार अपकमिंग IPOs पर एक नजर डालते हैं.

मेनस्ट्रीम सेगमेंट वाले IPO

आने वाले इश्यू की सूची में मेनस्ट्रीम IPOs सेगमेंट में 2 कंपनियां शामिल हैं. इसमें Mamata Machinery और Transrail Lighting शामिल है. दोनों ही कंपनियां गुरुवार, 19 दिंसबर को प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने वाली है.

Mamata Machinery

IPO के जरिये 179.39 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाई है. जिसका प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये के बीच तय किया जा सकता है. निवेशक इसमें 23 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. वहीं सेकेंडरी मार्केट में कंपनी की लिस्टिंग 27 दिसंबर को हो सकती है.

Transrail Lighting

IPO के जरिये कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बनाया है. हालांकि इसके प्राइस बैंड और लॉट साइज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. IPO में दोनों ही फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS), दोनों ही तरह के इश्यू जारी किए जाएंगे.

अपकमिंग SME IPOs

मेनस्ट्रीम IPOs के अलावा 2 SME कंपनी अपना इश्यू जारी करने को तैयार हैं. इसमें NACDAC Infrastructure IPO और Identical Brains Studios IPO शामिल हैं.

पहले से खुले IPO की क्या स्थिति

पहले से चार कंपनियों के IPO खुले हुए हैं. इसमें Inventurus Knowledge Solutions, Yash Highvoltage, International Gemological Institute और Hamps Bio शामिल हैं. निवेशक इन कंपनियों के IPO में क्रमश: 16 दिसंबर, 16 दिसंबर, 17 दिसंबर और 17 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं.

किसका कितना प्राइस बैंड?

  1. Inventurus Knowledge Solutions: 1,265 रुपये से 1,329 रुपये
  2. Yash Highvoltage SME: 138 रुपये से 146 रुपये
  3. International Gemological Institute: 397 रुपये से 417 रुपये
  4. Hamps Bio SME: 51

इन कंपनियों के बंद हुए IPO

कई IPOs जिसमें मेनस्ट्रीम और SME दोनों ही सेगमेंट शामिल हैं, उसके इश्यू बंद हो गए हैं. आइए उनकी लिस्टिंग डेट जानते हैं.

कंपनीलिस्टिंग डेट
Dhanlaxmi Crop Sciences (SME)16 दिसंबर
Jungle Camps (SME)17 दिसंबर
Toss The Coin (SME)17 दिसंबर
Purple United Sales (SME)18 दिसंबर
Vishal Mega Mart18 दिसंबर
Sai Life Sciences18 दिसंबर
Supreme Facility Management 18 दिसंबर
One MobiKwik Systems18 दिसंबर
कब होगी इनकी लिस्टिंग?

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.