दलाल स्ट्रीट पर IPO की बौछार, निवेशकों की होगी छप्पर फाड़ कमाई
आईपीओ की दौड़ में कई कंपनियों ने सेबी में अपने दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस बार निवेशकों के पास नई कंपनियों में पूंजी लगाने का बेहतरीन मौका है.
दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ की जोरदार बरसात हो रही है. कई कंपनियों ने अपने प्रारंभिक शेयर बिक्री के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए हैं. इन आईपीओ के जरिए कंपनियां प्राथमिक बाजार से पूंजी जुटाने की योजना बना रही हैं.
डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर का आईपीओ
चेन्नई स्थित नेत्र देखभाल सेवा प्रदाता डॉ. अग्रवाल हेल्थ केयर (Dr Agarwal Health Care) ने सेबी के पास आईपीओ के लिए DRHP दाखिल किया है. कंपनी ने 300 करोड़ रुपये की नई शेयर बिक्री के जरिए धन जुटाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही प्रमोटर और अन्य शेयरधारकों द्वारा 6.95 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी हो सकता है.
विक्रन इंजीनियरिंग का 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ
मुंबई स्थित विक्रन इंजीनियरिंग (Vikran Engineering) ने भी 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करने की योजना बनाई है. इसमें 900 करोड़ रुपये के नए शेयर और 100 करोड़ रुपये का OFS शामिल होगा. यह कंपनी बिजली, पानी और रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े EPC प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.
राही इंफ्राटेक का 420 करोड़ रुपये का आईपीओ
कोलकाता स्थित राही इंफ्राटेक (Rahee Infratech) ने भी सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं. इसमें 420 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 27 लाख इक्विटी शेयरों का OFS होगा. यह कंपनी रेलवे ट्रैक और ब्रिज निर्माण जैसी सेवाओं में सक्रिय है.
विक्रम सोलर का 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ
विक्रम सोलर (Vikram Solar), जो सोलर फोटो-वोल्टाइक मॉड्यूल का उत्पादन करती है. इसने 1,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी में दस्तावेज जमा किए हैं. इसके साथ ही 174.50 लाख शेयरों का ओएफएस भी होगा. कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए विशेष आरक्षण और छूट की भी योजना बना सकती है.
मिडवेस्ट का 650 करोड़ रुपये का आईपीओ
हैदराबाद स्थित मिडवेस्ट (Midwest) ने भी 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 400 करोड़ रुपये के ओएफएस शामिल होंगे. यह कंपनी प्राकृतिक पत्थरों के निर्यात और वितरण में सक्रिय है.
जारो एजुकेशन का आईपीओ
मुंबई स्थित जारो इंसटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च (Jaro Institute of Technology Management and Research) ने भी अपने आईपीओ के लिए सेबी में दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 170 करोड़ रुपये की नई शेयर बिक्री करेगी और 400 करोड़ रुपये का OFS होगा.
आईपीओ की इस बरसात से यह साफ है कि कंपनियां तेजी से बाजार से पूंजी जुटाने की कोशिश में लगी हैं. निवेशकों के पास इन प्रमुख कंपनियों में निवेश करने का सुनहरा मौका हो सकता है.