Urban Company के IPO को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, साइज घटा कर 3000 करोड़ से किया 528 करोड़
शेयर बाजार में बड़ा नाम बनने की ओर कदम बढ़ा चुकी एक पॉपुलर घरेलू सर्विस कंपनी अब IPO लाने जा रही है. निवेशकों से मंजूरी मिल चुकी है और कंपनी ने अपने फाइनेंस प्लान में भी बड़ा बदलाव किया है. आर्टिकल में पढ़ें क्यों कंपनी ले रही है यह फैसले.

Urban Company IPO: घरेलू सेवाएं देने वाली जानी-मानी Urban Company अब शेयर बाजार की राह पकड़ने को पूरी तरह तैयार है. Accel-backed इस स्टार्टअप ने शेयरहोल्डर्स से IPO के लिए हरी झंडी ले ली है. कंपनी अब अपने प्राइमरी कैपिटल जुटाने के प्लान के तहत 528 करोड़ रुपये इकट्ठा करने जा रही है. हालांकि शुरुआत में इसका आईपीओ साइज करीब 3000 करोड़ रुपये प्रस्तावित था लेकिन अब उसे घटाकर मौजूदा मार्केट हालात के मुताबिक संशोधित किया गया है.
मार्केट कंडीशन को देखते हुए कम हुआ साइज
कंपनी से जुड़े लोगों के मुताबिक, मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए IPO के साइज में बदलाव किया गया है. पहले जहां इस ऑफर में बड़े पैमाने पर सेकेंडरी शेयर सेल शामिल थी, वहीं अब फोकस ज्यादा प्राइमरी कैपिटल पर है. मतलब, कंपनी सीधे 528 करोड़ रुपये जुटाएगी जो उसके संचालन और विस्तार में काम आएगा.
Tracxn के डेटा के मुताबिक, कंपनी के फाउंडर्स अभिराज भाल, वरुण खेतान और राघव चंद्रा के पास मिलाकर 20.7 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, Vy Capital की हिस्सेदारी 13.8 फीसदी, Accel की 12.7 फीसदी और Elevation Capital की 11.2 फीसदी है. इससे यह साफ है कि कंपनी में बड़ी-बड़ी वेंचर फर्म्स ने निवेश किया हुआ है.
यह भी पढ़ें: आने वाला है 135 करोड़ रुपये का IPO, सेबी की हरी झंडी का इंतजार, वित्तीय स्थिति में दिख रहा मुनाफा
ड्राफ्ट पेपर जल्द दाखिल करेगी कंपनी
Urban Company अगले महीने तक अपना DRHP (Draft Red Herring Prospectus) सेबी में दाखिल कर सकती है. कंपनी की योजना एक या एक से ज्यादा स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की है ताकि शेयरहोल्डर्स को लिक्विडिटी का बेहतर मौका मिल सके. 2021 में कंपनी ने Prosus Ventures के नेतृत्व में ₹255 मिलियन की फंडिंग जुटाई थी, जिससे उसका वैल्यूएशन 2.1 बिलियन डॉलर तक पहुंचा था. अब IPO के जरिए कंपनी खुद को पब्लिक लिमिटेड रूप में तब्दील करने जा रही है.
Latest Stories

जहां डूब रहे थे सबके पैसे, इन 3 IPO ने निवेशकों को किया मालामाल; लिस्टिंग प्राइस से दोगुने पर कर रहे ट्रेड

IPO से चमका कुछ चुनिंदा शेयरों का नसीब, बाकी ने गंवाया भरोसा; 2025 में इन 5 कंपनियों ने किया आउटपरफॉर्म

Aye Finance समेत इन 4 कंपनियों का आ रहा है IPO, SEBI से मिली हरी झंडी
