सफाई और प्लंबिंग जैसी सर्विस देने वाली कंपनी कर रही IPO की तैयारी, भारत से लेकर सिंगापुर तक कारोबार
कंपनी ने पहले 2021 में आईपीओ लाने का प्लान बताया था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया था. अब एक बार फिर से मार्केट में लिस्ट होने के लिए कंपनी तैयारी कर रही है और उम्मीद है कि मार्च की तिमाही के खत्म होने से पहले वो ड्राफ्ट पेपर फाइल कर देगी.
Urban Company IPO: होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. खबर है कि अर्बन कंपनी मार्च तिमाही के खत्म होने से पहले 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल करने की योजना बना रही है. इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि प्रॉसस समर्थित कंपनी ने पहले ही IPO के प्रबंधन के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली को नियुक्त कर लिया है.
मिंट के अनुसार, इस संबंध में जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी, जिसका अंतिम वैल्यूशन जून 2021 में 2.1 अरब डॉलर था, वो आईपीओ में फ्रेश और मौजूदा शेयर जारी करेगी.
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल मार्केट में सस्ता हुआ गोल्ड, जानें- भारत में कितने में मिल रहा 10 ग्राम सोना
क्या करती है कंपनी?
कंपनी ने पहले 2021 में आईपीओ लाने का प्लान बताया था, लेकिन बाद में योजना को स्थगित कर दिया था. राघव चंद्रा, अभिराज सिंह भाल और वरुण खेतान ने 2014 में कंपनी की शुरुआत की थी. अर्बन कंपनी सौंदर्य और स्पा, सफाई, प्लंबिंग और उपकरण मरम्मत जैसी घरेलू सेवाओं के लिए एक टेक मार्केटप्लेस है.
कंपनी ने पिछले साल वाटर प्यूरीफायर की एक रेंज के लॉन्च के साथ ब्रांडेड घरेलू उपकरणों में भी कदम रखा. इसका ऑपरेशन 50 से अधिक भारतीय शहरों के साथ-साथ यूएई, सिंगापुर और सऊदी अरब सहित अंतरराष्ट्रीय जगहों पर भी है.
अर्बन कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
अर्बन कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू वित्त वर्ष 24 में साल-दर-साल (Y-o-Y) लगभग 30 फीसदी बढ़कर 827 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टैक्स से पहले का लॉस वित्त वर्ष 23 में 312 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 24 में 93 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में इसने 281 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया था, जो एक साल पहले की तुलना में 37.3 फीसदी अधिक था और टैक्स से पहले लाभ 12 करोड़ रुपये था.