Ventive Hospitality IPO को SEBI की हरी झंडी, लाएगी 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
IPO के जरिये जुटाए गए 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज कम करने के लिए करेगी. ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, मार्च 2024 तक Ventive Hospitality पर 412.60 करोड़ रुपये का उधार है.
रियल एस्टेट डेवलपर पंचशील रियल्टी और ब्लैकस्टोन की ज्वाइंट वेंचर वेंटिव हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड IPO लाने को तैयार है. 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट दाखिल किया था जिसे मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि IPO आने की तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
2000 करोड़ रुपये के जारी होंगे फ्रेश इश्यू
Ventive Hospitality, IPO के जरिये 2000 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये कंपनी कोई बिक्री नहीं करेगी. इसके अलावा कंपनी 400 करोड़ रुपये तक के Pre-IPO प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. अगर प्री प्लेसमेंट होता है तब IPO इश्यू का आकार कम हो जाएगा.
फंड का क्या करेगी कंपनी?
IPO के जरिये जुटाए गए 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज कम करने के लिए करेगी. ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, मार्च 2024 तक Ventive Hospitality पर 412.60 करोड़ रुपये का उधार है. इससे इतर बाकी फंडों का इस्तेमाल कंपनी अपने कॉर्पोरेट को बेहतर करने के उद्देश्य में लगाएगी.
क्या करती है कंपनी
Ventive की शुरुआत पंचशील ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी डिवीजन के तौर पर हुई थी. 2017 में ब्लैकस्टोन कंपनी में एक ज्वाइंट वेंचर पार्टनर बन गया. वर्तमान में पंचशील के पास वेंटिव में 60 फीसदी की हिस्सेदारी है. बाकी 40 फीसदी ब्लैकस्टोन के पास है. इन दोनों कंपनियों वाला ये ज्वाइंट वेंचर 17 एसेट का पोर्टफोलियो ऑपरेट करता है. जिनमें 13 कोर होटल हैं वहीं 4 मिक्स यूज प्रॉपर्टी भी शामिल हैं. कंपनी के पास 2036 होटल रूम और 367 अतिरिक्त रूम का कंस्ट्रक्शन चल रहा है.
पोर्टफोलियो में बड़े होटल हैं शामिल
पोर्टफोलियो में JW मैरियट पुणे, द रिट्ज-कार्लटन पुणे, कॉनराड मालदीव, अनंतारा मालदीव की तरह कई संपत्तियां शामिल हैं. मार्च 2024 तक, कंपनी के पोर्टफोलियो में भारत और मालदीव में की कुल 11 संपत्तियां शामिल थी.
बुक रनिंग लीड मैनेजर
कंपनी की रनिंग लीड मैनेजर में कई बैंक शामिल हैं. इसमें JM फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, SBI कैपिटल मार्केट्स और HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.