Ventive Hospitality IPO: 1600 करोड़ रुपये के इश्यू वाली कंपनी का सब्सक्रिप्शन कमजोर, जानें लेटेस्ट GMP
Ventive Hospitality मुख्य रूप से हाई एंड लग्जरी होटल और रिसॉर्ट्स बनाती है. सितंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक इसके नेटवर्क में भारत और मालदीव में कुल 11 ऑपरेशन हॉस्पिटेलिटी एसेट्स में है. चेक करें कंपनी ने पहला दिन कैसा परफॉर्म किया.
प्राइमरी मार्केट में शुक्रवार, 20 दिसंबर को कई कंपनियों के इश्यू खुले हैं. उनमें से एक Ventive Hospitality भी है. 1600 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ इस कंपनी ने प्राइमरी मार्केट में एंट्री की है. यह इश्यू पूरी तरह से 2.49 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है. निवेशकों कंपनी के आईपीओ में 24 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. आइए पहले दिन के स्टेटस जानें.
Ventive Hospitality का GMP और सब्सक्रिप्शन रेट
ग्रे मार्केट पर कंपनी फिलहाल 9.64 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है. मौजूदा GMP के आधार पर कंपनी के निवेशकों को 62 रुपये का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. आईपीओ का इश्यू प्राइस 643 रुपये है. सेकेंडरी मार्केट के आधार पर कंपनी की लिस्टिंग 705 रुपये पर हो सकती है. हालांकि 19 दिसंबर के मुताबिक, इसके GMP में 5 रुपये की गिरावट आई है. वहीं सब्सक्रिप्शन की बात करें तो पहले दिन कंपनी के इश्यू को निवेशकों की ओर से बहुत अच्छी रिस्पॉन्स नहीं मिला. खबर लिखते वक्त (06:45 PM) तक, कंपनी को कुल 0.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसमें रिटेल निवेशकों की ओर से 0.65 गुना और QIB की ओर से 1.11 गुना बोलियां मिली है.
कंपनी के IPO की जानकारी
कंपनी के आईपीओ का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को हो सकता है. ये एक मेनबोर्ड कंपनी है जिसकी लिस्टिंग NSE BSE पर 30 दिसंबर को हो सकती है. IPO का प्राइस बैंड 610 रुपये से 643 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 23 शेयर हैं यानी निवेशकों को इसमें बोली लगाने के लिए 14,789 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी की शुरुआत फरवरी 2002 में हुई है. कंपनी हाई एंड लग्जरी होटल और रिसॉर्ट्स बनाती है. सितंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक इसके नेटवर्क में भारत और मालदीव में कुल 11 ऑपरेशन हॉस्पिटेलिटी एसेट्स में है. वहीं दूसरी ओर कंपनी की वित्तीय स्थिति में भी काफी उतार-चढ़ाव दिखा है.