एनर्जी, डिफेंस और रेलवे के लिए काम करने वाली 40 साल पुरानी ये कंपनी IPO लाने को तैयार, जानें डिटेल्स
Vinir Engineering Limited ने अपने IPO के लिए SEBI के पास दस्तावेज जमा किए हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल है, जिसमें प्रमोटर अपने शेयर बेच रहे हैं. कंपनी का उद्देश्य शेयर बाजार में लिस्टिंग के जरिए अपनी साख और पहुंच बढ़ाना है.
Vinir Engineering IPO: जल्द ही एनर्जी, डिफेंस, एयरोस्पेस और रेलवे के लिए कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. ये कंपनी विनिर इंजीनियरिंग लिमिटेड ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपने दस्तावेज जमा किए हैं ताकि अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को लाने की की मंजूरी मिल सके.
OFS होगा Vinir Engineering IPO
हालांकि यह आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर नितेश गुप्ता अपने 5.33 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहे हैं. फिलहाल, कंपनी में प्रमोटर्स की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. चूंकि यह OFS है, इसलिए इस आईपीओ से कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा.
कंपनी ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया है कि इस आईपीओ का मुख्य उद्देश्य कंपनी के शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करना है, ताकि लिस्टिंग से जुड़े फायदे कंपनी को मिल सकें.
क्या करती है विनिर इंजीनियरिंग कंपनी?
विनिर इंजीनियरिंग एक इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस कंपनी है, जो एनर्जी, डिफेंस, एयरोस्पेस, रेलवे, अर्थमूविंग और हाई-एंड इंजीनियरिंग जैसे कई क्षेत्रों के लिए स्पेशलाइज्ड, क्रिटिकल और हेवी प्रिसिशन-फोर्ज्ड और मशीन कंपोनेंट्स का निर्माण करती है. ये कंपनी 1985 में शुरू हुई थी. कंपनी की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 38,000 MTPA है. इसके तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स कर्नाटक और तमिलनाडु में स्थित हैं.
यह भी पढ़ें: इंफ्रास्ट्रक्चर की इन कंपनियों को बजट 2025 से मिल सकता है सीधा फायदा, नजर में रखें इनके शेयर्स
कौन कर रहा IPO को मैनेज
पेंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स, यह इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. और KFin टेक्नोलॉजीज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार हैं.
ध्यान रहे विनिर इंजीनियरिंग लिमिटेड का यह आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल है, इसलिए कंपनी को इस आईपीओ से फाइनेंशियल लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन इसका उद्देश्य शेयर बाजार में लिस्टिंग के जरिए अपनी साख और पहुंच बढ़ाना है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.