विशाल मेगा मार्ट के IPO में कितना है दम, GMP भर रहा उड़ान, साल में कितना पैसा कमाती है कंपनी?

कंपनी ने IPO के जरिए 8000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. विशाल मेगा मार्ट का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. विशाल मेगा मार्ट का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 से 13 दिसंबर 2024 के बीच खुला रहेगा.

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ. Image Credit: Getty image

Vishal Mega Mart IPO: भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक विशाल मेगा मार्ट अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही है. कंपनी ने IPO के जरिए 8000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. विशाल मेगा मार्ट का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. विशाल मेगा मार्ट का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 11 से 13 दिसंबर 2024 के बीच खुला रहेगा. इसका मतलब है कि बुक बिल्ड इश्यू इस हफ्ते बुधवार से शुक्रवार तक निवेश के लिए ओपन रहेगा. विशाल मेगा मार्ट ने अपने इश्यू के लिए 74 से 78 रुपये का प्राइस बैंड रखा है और लॉट साइज कुल 190 शेयरों का है.

विशाल मेगा मार्ट का बिजनेस मॉडल

विशाल मेगा मार्ट भारत के प्राइस सेंसेंसिटिव कंज्यूमर को सर्विस प्रदान करती है. यानी बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है. इस रिटेल चेन कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में परिधान, घरेलू आवश्यक वस्तुएं, किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट शामिल हैं. 110 से अधिक शहरों में फैले 626 स्टोरों के साथ, विशाल मेगा मार्ट ने टियर-II और टियर-III शहरों में एक मजबूत उपस्थिति बनाई है.

विशाल मेगा मार्ट डिस्काउंट रिटेल मॉडल पर काम करती है. जहां यह कम कीमत पर थोक में प्रोडक्ट खरीदती है और बचत का लाभ ग्राहकों को देती है. कंपनी कम कीमत पर क्वालिटी प्रोडक्ट की मांग वाले ग्राहकों को टार्गेट करकी और हाई वैल्यूम सेल पर फोकरस करती है.

तेजी से बढ़ता रिटेल बाजार

भारत का रिटेल मार्केट दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक है और खास तौर पर वैल्यू रिटेल सेगमेंट में देश के बढ़ते मध्यम वर्ग और किफायती प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग के कारण काफी विस्तार हुआ है. इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय रिटेल मार्केट 2026 तक 1.7 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच सकता है. यह 10 फीसदी के कंपाउंड एनुएल ग्रोथ दर (CAGR) से बढ़ रहा है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

Q1 2024 और FY24 में विशाल मेगा मार्ट की वित्तीय स्थिति मजबूत रही है. जून 2024 में 626 स्टोर के साथ कंपनी का रेवेन्यू Q1 में 2,596 करोड़ और FY24 के लिए 8,912 करोड़ रुपये (FY23 में 7,586 करोड़ रुपये से) तक पहुंच गया. टैक्स से पहले मुनाफा FY23 में 431 करोड़ रुपये से बढ़कर FY24 में 621 करोड़ हो गया, जिसमें नेट प्रॉफिट 462 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन लगभग 14 फीसदी पर स्थिर रहा, जून 2024 में 366 करोड़ का EBITDA रहा. ये नतीजे विशाल मेगा मार्ट के लिए मजबूत रिटर्न और वृद्धि को दर्शाते हैं, जो इसे भारतीय रिटेल सेक्टर में विस्तार के लिए एक बेहतर रनवे तैयार कर सकते हैं.य

विशाल मेगा मार्ट की ताकत

विशाल मेगा मार्ट भारत के वैल्यू रिटेल सेगमेंट में सबसे बड़े और सबसे अच्छी तरह से स्थापित कंपनियों में से एक है. इसका विशाल स्टोर नेटवर्क और लॉयल कंज्यूमर बेस भविष्य के ग्रोथ के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है. कंपनी के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है और प्रॉफिट भी स्थिर रहा है. विशाल मेगा मार्ट के अपने कर्ज को कम करने के प्रयास अच्छे वित्तीय प्रबंधन का संकेत देते हैं, जो इसके फाइनेंशियल हेल्थ में सुधार करेगा.

क्या है कंपनी के लिए रिस्क

भारत के रिटेल सेक्टर में कंपटीशन लगातार बढ़ रहा है. इसमें रिलायंस रिटेल, फ्यूचर ग्रुप और डीमार्ट जैसे बड़े खिलाड़ी बाजार पर हावी हैं. यह प्रतिस्पर्धा विशाल मेगा मार्ट के मार्केट में हिस्सेदारी और प्राइस को तय करने की पावर को कम कर सकती है. इसके अलावा छोटे शहरों में आर्थिक मंदी या उपभोक्ता खर्च में कमी विशाल मेगा मार्ट के रेवेन्यू को प्रभावित कर सकती है.

विशाल मेगा मार्ट की एक मजबूत स्टोर बेस बिजनेस मॉडल है. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग का तेजी से ग्रोथ इसके लिए एक बड़ी चुनौती है कंपनी को फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मुकाबले के लिए अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में काफी निवेश करने की आवश्यकता होगी.

विशाल मेगा मार्ट IPO का GMP

विशाल मेगा मार्ट IPO के GMP में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार, 9 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट IPO का GMP 23 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इश्यू के अपर प्राइस बैंड से GMP 29.49 फीसदी अधिक के प्रीमियम पर नजर आ रहा है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.