इन तीन IPO को मिला रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन, 60 फीसदी तक दे रहे लिस्टिंग गेन के संकेत

Mobikwik IPO को निवेशकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया, Vishal Mega Mart IPO के भी अच्छा प्रदर्शन करने के संकेत हैं और Sai Life Sciences IPO भी खूब सब्सक्राइब हुआ है. यहां आपको बताएंगे ये तीनो आईपीओ ग्रे मार्केट में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं...

Vishal Mega Mart, Sai Life Sciences, और One Mobikwik IPOs का लेटेस्ट GMP Image Credit: Canva

IPO के बाजार में तीन बड़े IPO की चर्चा बढ़ गई है. ये आईपीओ हैं Vishal Mega Mart, Sai Life Sciences, और One Mobikwik का आईपीओ. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन तीनों में निवेशकों ने जितना पैसा लगाया है वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. शुक्रवार को ये तीनों आईपीओ बंद हुए और इन्होंने कुल 2.2 लाख करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन जुटाया है. ये बहुत बड़ी रकम है जबिक इन तीनों आईपीओ का कुल मिलाकर 11,615 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था. चलिए जानते हैं ग्रे मार्केट में ये कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं.

पहले तीनों आईपीओ को जानें जिनके शेयर्स 18 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं:

  1. One Mobikwik
    डिजिटल पेमेंट्स से जुड़ी कंपनी इस कंपनी को सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. 500 करोड़ रुपये के IPO के लिए 120 गुना से भी ज्यादा बोलियां लगाई गईं. इसका मतलब इसे 40 हजार करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं. सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों ने इसे पसंद किया है.
  2. Vishal Mega Mart
    इस आईपीओ का लक्ष्य 8,000 करोड़ रुपये जुटाने का था. इसे 27 गुना से भी ज्यादा बोलियां मिली हैं. कुल 1.6 लाख करोड़ की बोलियां मिली हैं.
  3. Sai Life Sciences
    इसे अपने आईपीओ के जरिए 3,043 करोड़ रुपये जुटाने थे. इसे 10.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला यानी कुल 21,881 करोड़ की बोलियां लगाई गईं.

2024 में IPO बाजार ने अब तक 2 लाख करोड़ जुटाए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछला रिकॉर्ड 2021 में बना था, जब 63 IPO के जरिए 1.2 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे.

यह भी पढ़ें: बजाज के इस स्टॉक में आ सकता है 32 फीसदी का उछाल, जानें इसका टारगेट प्राइस

ग्रे मार्केट में कैसा है इनका प्रदर्शन?

Vishal Mega Mart: 14 दिसंबर को इसका GMP 19 रुपये दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 97 रुपये पर हो सकती है यानी 24.36% के लिस्टिंग गेन की संभावना है.

Sai Life Sciences: इसका लेटेस्ट GMP 42 रुपये है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 591 रुपये पर हो सकती है यानी 7.65% के लिस्टिंग गेन की संभावना है.

One Mobikwik: इसका ताजा GMP 165 रुपये है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग 444 रुपये पर हो सकती है यानी 59.14% के लिस्टिंग गेन की संभावना है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.