विशाल मेगा मार्ट IPO का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें- कितने पर पहुंचा GMP

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. कंपनी ने 190 शेयरों के लॉट साइज के साथ 74-78 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था.

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग. Image Credit: Getty image

Vishal Mega Mart IPO GMP and Allotment: देश की सबसे बड़ी रिटेल चेन में से एक विशाल मेगा मार्केट के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला. अब विशाल मेगा मार्ट सोमवार, 16 दिसंबर को अपने शेयरों के अलॉटमेंट को अंतिम रूप दे सकती है. विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. कंपनी ने 190 शेयरों के लॉट साइज के साथ 74-78 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए कुल 8,000 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 1,02,56,41,025 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था.

कितना हुआ सब्सक्रिप्शन?

इस इश्यू को कुल मिलाकर 27.28 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 80.75 गुना सब्सक्राइब हुआ. नॉन-क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 14.24 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.31 गुना बुक किया गया.

यह भी पढ़ें: मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 5 दिन में आ गई इतनी गिरावट, मार्च में क्या दिखेगी तेजी?

निवेशक BSE और NSE की वेबसाइट के जरिए और IPO रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल पर भी विशाल मेगा मार्ट IPO शेयर के अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं.

बीएसई पर विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयरों के अलॉटमेंट का स्टेटस कैसे चेक करें

Kfin Technologies पर विशाल मेगा मार्ट IPO का अलॉटमेंट स्टटेस

Vishal Mega Mart IPO GMP

विशाल मेगा मार्ट के शेयर नॉन लिस्टेड मार्केट यी ग्रे मार्केट में मजबूत नजर आ रहे हैं. Investorgain विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का GMP सोमवार, 16 दिसंबर को 19 रुपये पर नजर आ रहा है. 78 रुपये के प्राइस बैंड के साथ विशाल मेगा मार्ट आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 97 रुपये (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) पर हो सकती है.