विशाल मेगा मार्ट IPO में पैसा लगाने वाले ध्यान दें, कंपनी की ग्रोथ के लिए चुनौती बन सकते हैं ये फैक्टर्स
30 सितंबर, 2024 तक विशाल मेगा मार्ट की देशभर के 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 414 शहरों में 645 स्टोर हैं. विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को मिल रहे जोरदार रिस्पॉन्स के बीच निवेशकों को इसके रिस्क फैक्टर के बारे में भी ध्यान देना चाहिए.
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ में निवेश करने लिए आज आखिरी दिन है. 8,000 करोड़ रुपये का यह पब्लिक ऑफर शुक्रवार, 13 दिसंबर को 5 बजे बंद हो जाएगा. पहले दो दिन में इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. यह इश्यू पहले ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है. सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को 76 करोड़ शेयरों के मुकाबले करीब 116 करोड़ शेयरों के लिए बिडिंग मिली है. 30 सितंबर, 2024 तक विशाल मेगा मार्ट की देशभर के 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 414 शहरों में 645 स्टोर हैं. विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को मिल रहे जोरदार रिस्पॉन्स के बीच निवेशकों को इसके रिस्क फैक्टर के बारे में भी ध्यान देना चाहिए.
थर्ड पार्टी सेलर पर निर्भरता
ICICI डायरेक्ट के अनुसार, रिटेल सेक्टर में बहुत अधिक कंपटीशन देखने को मिल रहा है, इसमें रिलायंस रिटेल, फ्यूचर ग्रुप और डीमार्ट जैसे बड़े खिलाड़ी बाजार पर हावी हैं. यह प्रतिस्पर्धा विशाल मेगा मार्ट की बाजार हिस्सेदारी और कीमत तय करने की शक्ति को प्रभावित कर सकती है.
कंपनी सबसे बड़ी सुपरमार्केट चेन चलाती है, लेकिन ये अपने लेबल प्रोडक्ट के लिए पूरी तरह से थर्ड पार्टी सेलर पर निर्भर है. यह निर्भरता इसके भविष्य के ग्रोथ के प्लान के लिए जोखिम साबित हो सकती है, जो इसके ऑपरेशनल और वित्तीय प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. विशाल मेगा मार्ट के लिए दूसरा रिस्क फैक्टर, इसके कारोबार का कुछ राज्यों में अधिक सीमित होना है.
यह भी पढ़ें: 1 लाख का निवेश बना 9 करोड़, सालभर में ही इन 5 शेयरों ने रिटर्न देकर मचा दिया धमाल
कुछ राज्यों में ही सीमित कारोबार
विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू का एक महत्वपूर्ण हिस्सा उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम के स्टोर से आता है. इन राज्यों में कोई भी प्रतिकूल आर्थिक, राजनीतिक या रेगुलेटरी घटनाक्रम कंपनी के व्यवसाय को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. बढ़ती महंगाई दर शहरी कंज्यूमर डिमांड को कम कर रही है. इस वजह से कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में कंपनी की ग्रोथ के लिए महंगाई दर चुनौती बन सकती है. यहीं से कंपनी का महत्वपूर्ण रेवेन्यू आता है.
कंज्यूमर बेस
हालांकि, कंपनी का सबसे मजबूत पक्ष, इसका कंज्यूमर बेस है. देश की बड़ी आबादी को कंपनी सर्विस प्रोवाइड करती है. विशाल मेगा मार्ट किफायती दाम पर कई कैटेगरी के प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है. विशाल मेगा मार्ट में कई कैटेगरी में प्रोडक्ट का बड़ा पोर्टफोलियो है, जो ग्राहकों की जरूरत को पूरा करता है.
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयर 74-78 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर निवेश के लिए उपलब्ध है. 16 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. विशाल मेगा मार्ट की लिस्टिंग 18 दिसंबर को एनएसई और बीएसई दोनों पर होगी.