Vishal Mega Mart IPO : खुलने से पहले GMP में आई गिरावट, निवेश करने से पहले जान लें नफा-नुकसान

Vishal Mega Mart के GMP में गिरावट देखने को मिल रही है. कल, 10 दिसंबर को इसका GMP 25 रुपये से गिरकर 19 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. आइए आपको इस IPO के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Vishal Mega Mart IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Vishal Mega Mart का IPO आज, 11 दिसंबर 2024 से आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. निवेशक इसमें 13 दिसंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे. खुलने से पहले ही इसके के GMP में गिरावट में देखी जा रही है. आइए आपको इसका लेटेस्ट GMP बताते हैं साथ ही इससे जुड़ी कुछ जरुरी बात बताते हैं.

क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज?

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 74 से 88 प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 190 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 88 रुपये के भाव से एक लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए 16,720 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (2,470 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए 2,17,360 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

GMP में आई गिरावट

Vishal Mega Mart के GMP में गिरावट देखने को मिल रही है. कल, 10 दिसंबर को इसका GMP 25 रुपये से गिरकर 19 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. अगर इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 97 रुपये के भाव पर हो सकती है. ऐसा अनुमान है.

IPO से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

IPO ओपनिंग और बंद होने की तारीख11 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024
फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंडRs.74 to Rs.78
लॉट साइज190 Shares
इश्यू साइजRs.8000 करोड़ रुपये
Offer for SaleRs.8000 करोड़ रुपये
RegistrarKfin Technologies Limited

इसे भी पढ़ें- International Gemmological Institute IPO: कल आया प्राइस बैंड, लुढ़का GMP, फिर भी दे सकता है मुनाफा!

कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व

इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है वहीं, कंपनी ने इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी हिस्सा NII (नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ) के लिए रखा गया है.

जरूरी तिथियां

  • IPO खुलने की तारीख: 11 दिसंबर 2024
  • IPO बंद होने की तारीख: 13 दिसंबर 2024
  • अलॉटमेंट की तारीख: 16 दिसंबर 2024
  • डिमैट अकाउंट में शेयर का क्रेडिट: 17 दिसंबर 2024
  • लिस्टिंग की तारीख: 28 दिसंबर 2024

कंपनी का फाइनेंशियल

पीरियड30 सितंबर 202431 मार्च 202431 मार्च 2023
टोटल एसेट9,551.758,506.088,288.91
टोटल रेवेन्यू5,053.428,945.137,618.89
प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स254.14461.94321.27
नेट वर्थ5,923.745,646.595,180.84
नोट– ऊपर दिए गए आंकड़े करोड़ रुपये में हैं.

IPO से जुटाए पैसे का उपयोग

कंपनी को प्रमोटर शेयरधारक द्वारा की गई बिक्री पेशकश से कोई पैसा नहीं मिलेगा. इस बिक्री से मिलने वाला पूरा पैसा, संबंधित खर्चे और कर घटाने के बाद, प्रमोटर शेयरधारक को ही मिलेगा.

कंपनी के बारे में

विशाल मेगा मार्ट भारत के वैल्यू रिटेल सेगमेंट में सबसे बड़े और सबसे अच्छी तरह से स्थापित कंपनियों में से एक है. इसका विशाल स्टोर नेटवर्क और लॉयल कंज्यूमर बेस भविष्य के ग्रोथ के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें