Vishal Mega Mart, Mobikwik, Sai Life समेत ये 5 IPO आज होंगे लिस्‍ट, जानें किसके GMP में कितना दम

बाजार में इन दिनों कई आईपीओ आ रहे हैं. इनमें से 5 आईपीओ की लिस्टिंग आज 18 दिसंबर को होगी. तो किस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम कर रहा शानदार प्रदर्शन और किसमें मिल सकता है बेहतर मुनाफा, यहां करें चेक.

18 दिसंबर को मार्केट में लिस्‍ट होंगे ये 5 आईपीओ Image Credit: freepik

शेयर बाजार का महौल इनदिनों IPO की वजह से गर्म है. एक के बाद एक आईपीओ खुल रहे हैं, वहीं कई की लिस्टिंग हो रही है. इसी कड़ी में आज 18 दिसंबर को मार्केट में 5 आईपीओ डेब्‍यू कर रहे हैं. इनमें Vishal Mega Mart IPO, One Mobikwik Systems Limited IPO, Sai Life Sciences Limited IPO, Purple United Sales Limited IPO और Supreme Facility Management Limited IPO शामिल हैं. तो इन पांचों आईपीओं में कौन कराएगा ज्‍यादा मुनाफा, किसके GMP में है सबसे ज्‍यादा दम, आइए जानते हैं.

Vishal Mega Mart IPO

8,000 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि अलॉटमेंट 16 दिसंबर को हुआ. प्रमुख सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयर 18 दिसंबर को बाजार में लिस्‍ट होंगे. बोली के दौरान इसे 28.75 गुना सब्सक्रिप्‍शन मिला. इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम पर नजर डालें तो इंवेस्‍टरगेन के अनुसार विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का अंतिम जीएमपी 19 रुपये है, यह डेटा 17 दिसंबर 2024 की सुबह 11:53 बजे तक है. इस लिहाज से यह अपने प्राइस बैंड 78.00 के मुकाबले ₹97 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 24.36% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

Mobikwik IPO

वन मोबिक्विक सिस्‍टमस लिमिटेड का यह आईपीओ 18 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्‍ट होगा. 572 करोड़ रुपये के मूल्य वाला यह आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू था जिसमें पूरी तरह से 2.05 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल थे. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक मोबिक्विक आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹160 है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 279.00 के मुकाबले 439 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 57.35% की बढ़त दिखा रहा है.

Sai Life Sciences IPO

साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ भी 18 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्‍ट होगा. 3,042.62 करोड़ रुपये वाले इस बुक-बिल्ट इश्‍यू में ₹950 करोड़ मूल्य के 1.73 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्‍यू और 3.81 करोड़ शेयरों का बिक्री के लिए प्रस्ताव यानी ओएफएस शामिल है. आईपीओ को 10.26 गुना ज्‍यादा सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. साई लाइफ साइंसेज आईपीओ का अंतिम जीएमपी 62 रुपये दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 549.00 के मुकाबले 11.29% ज्‍यादा 611 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Identical Brains Studios IPO: GMP मचा रहा धमाल, जानें कंपनी की पूरी कुंडली


Supreme Facility Management IPO

सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट के 50 करोड़ रुपये के बुक-बिल्ट इश्‍यू में 65.79 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल था. इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं था. यह आईपीओ भी 18 दिसंबर को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्‍ट होगा. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट SME IPO का अंतिम GMP 24 रुपये दर्ज किया गया. इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹100 है. इसमें 31.58% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

Purple United Sales Limited IPO

पर्पल यूनाइटेड सेल्स का आईपीओ 18 दिसंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्‍ट होगा. 33 करोड़ रुपये के इस एसएमई आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन में बेहतर रिस्‍पाॅन्‍स मिला था. पर्पल यूनाइटेड सेल्स एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹80 दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 126.00 रुपये के मुकाबले 206 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 63.49% का फायदा हो सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.