GMP के मामले में MobiKwik IPO निकला आगे, Vishal Mega Mart और Sai Life Sciences का जानें हाल

Vishal Mega Mart, MobiKwik और Sai Life Sciences के IPO को प्राइमरी मार्केट में आए दो दिन हो चुके हैं. आइए जानते हैं दूसरे दिन इन कंपनियों को निवेशकों की ओर से कितना सब्सक्राइब किया गया साथ ही ग्रे मार्केट में कंपनी कैसा परफॉर्म कर रही है.

इन IPO का क्या है स्टेटस? Image Credit: @Money9live

इस महीने तीन बड़ी कंपनियों का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. बुधवार, 11 दिसंबर को विशाल मेगामार्ट, मोबिक्विक और साई लाइफ के IPO खुले थे. पहले दिन ही इन कंपनियों को निवेशकों की ओर से अच्छी बोलियां मिली थी. उसी तर्ज पर दूसरे दिन भी कुछ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट तो कुछ में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. आइए जानते हैं दूसरे दिन यानी 12 दिसंबर को, इन कंपनियों के GMP कैसी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं.

किसने कितनी बोलियां?

क्या है प्राइस बैंड?

कैसा है GMP?

क्या है आईपीओ साइज

ये भी पढ़ें- खुलने से पहले ही लुढ़का IGI IPO का GMP, Bajaj Broking ने बताया कितना है दम

क्या करती हैं ये कंपनियां?

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.