Vishal Mega Mart, MobiKwik सहित इन 5 कंपनियों के IPO हुए बंद, जानें किसका कितना है GMP
प्राइमरी मार्केट से 5 कंपनियों के IPO बंद हो गए हैं. इसमें विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक सहित 5 कंपनियां शामिल हैं. आज शाम 04:50 तक निवेशकों ने इसमें बोलियां लगाई है. जानें क्या है लेटेस्ट GMP और सब्सक्रिप्शन रेट.
प्राइमरी मार्केट में 5 कंपनियों के IPO आज बंद हो चुके हैं. इसमें विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक, साई लाइफ साइंसेज, पर्पल यूनाइटेड सेल्स और सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट शामिल है. शाम, 04:50 PM तक निवेशकों ने इसमें बोलियां लगाई है. आइए इन कंपनियों के सब्सक्रिप्शन रेट और लेटेस्ट GMP पर एक नजर डालते हैं.
Vishal Mega Mart IPO
Vishal Mega Mart का IPO 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. वहीं आज यानी 13 दिसंबर को IPO बंद हो गया. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया था. 03:02 बजे तक कंपनी ग्रे मार्केट में 23.72 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. निवेशकों को 18.50 रुपये प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. वहीं सब्सक्रिप्शन की बात करें तो 05:40 PM तक कंपनी के IPO को कुल 28.75 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
- GMP से संकेत मिलता है कि Vishal Mega Mart के शेयरों की लिस्टिंग 23.72 फीसदी के प्रीमियम के साथ 96 रुपये पर हो सकती है.
- Subscription Rate: कुल 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ.
One MobiKwik Systems IPO
MobiKwik का IPO भी 11 दिसंबर को प्राइमरी मार्केट में सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO का GMP अच्छी लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. खबर लिखते वक्त तक ग्रे मार्केट में कंपनी का GMP 53.76 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ कंपनी के निवेशकों को 150 रुपये का मुनाफा हो सकता है. वहीं सब्सक्रिप्शन की बात करें तो 05:50 बजे तक कंपनी को कुल 125.69 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
- GMP के हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 429 रुपये पर हो सकती है.
- Subscription Rate: कुल 125.69 गुना सब्सक्राइब हुआ.
Purple United Sales NSE SME
इस SME कंपनी का IPO भी 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी का प्राइस बैंड 121 रुपये से 126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया. वहीं कंपनी के IPO के GMP में तेजी आई है. 04:28 PM तक ग्रे मार्केट में कंपनी का GMP 43.65 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ IPO के निवेशकों को 55 रुपये का मुनाफा हो सकता है. सेकेंडरी मार्केट में कंपनी की लिस्टिंग 181 रुपये पर हो सकती है. वहीं 05:50 बजे तक कंपनी के IPO को कुल 160.08 गुना सब्सक्राइब किया गया.
- GMP के अनुसार, Purple United Sales की लिस्टिंग 181 रुपये पर हो सकती है.
- Subscription Rate: कंपनी के IPO को कुल 160.08 गुना सब्सक्राइब किया गया.
Supreme Facility Management IPO
यह भी SME सेगमेंट की कंपनी है. ग्रे मार्केट में कंपनी 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है. यानी लिस्टिंग के साथ IPO के निवेशकों को 31.58 फीसदी का फायदा हो सकता है. कंपनी की लिस्टिंग 100 रुपये पर हो सकती है. सब्सक्रिप्शन रेट में भी बढ़ोतरी हुई है. 05:52 PM तक कंपनी के IPO को कुल 27.01 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
- GMP के हिसाब से Supreme Facility Management के शेयरों लिस्टिंग 100 रुपये पर हो सकती है.
- Subscription Rate: कुल 27.01 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
Sai Life Sciences IPO
सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी का IPO 11 दिसंबर को खुला था. ग्रे मार्केट में कंपनी के GMP में बढ़ोतरी देखी गई. 03:56 बजे तक कंपनी 6.01 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रही है. यानी कंपनी की लिस्टिंग 582 रुपये पर हो सकती है. वहीं 05:54 PM तक कंपनी को कुल 10.27 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
- GMP के अनुसार, Sai Life Sciences के स्टॉक्स की लिस्टिंग 582 रुपये पर हो सकती है.
- Subscription Rate: कुल 10.27 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.